पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, टीवी पर मशहूर बनने के बाद बनीं पॉलिटिशियन

Maahi

ये स्टोरी है मॉडलिंग, फ़िल्म, टीवी और अब राजनीति में अपनी पहचान बना चुकी एक ऐसी अभिनेत्री की जिसने घरवालों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ जाकर पहले मॉडलिंग की फिर फ़िल्मों में करियर बनाने के लिए दिल्ली से मायानगरी मुंबई का रुख किया. मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल ही मिल पाए. फ़िल्मी करियर सफ़ल नहीं रहा तो टेलीविजन की ओर रुख किया. लेकिन टीवी में भी शुरूआती करियर कुछ ख़ास नहीं रहा. इसके बाद साल 2000 में एक सीरियल ने इस अभिनेत्री की ज़िंदगी बदलकर रख दी.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! कोई हीरोइन साथ में काम करने को नहीं थी तैयार, फिर बना बॉलीवुड का बड़ा एक्शन हीरो

Amarujala

इस अभिनेत्री ने साल 1997 में अपने प्रोफ़ेशनल मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1998 में ‘मिस इंडिया’ कॉन्टेस्ट में भाग लिया और फ़ाइनलिस्ट रहीं. साल 1998 में वो पहली बार मीका सिंह के म्यूज़िक अल्बम ‘सावन में लग गई आग’ के ‘बोलियां’ गाने में नज़र आईं. इसके बाद टीवी की और 1999 में टीवी सीरियल ‘आतिश’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

Amarujala

साल 2000 में ‘हम हैं कल आज और कल’, ‘कविता’ जैसे टीवी शो में भी नज़र आईं इस अभिनेत्री को इसी दौरान एकता कपूर ने अपने सीरियल रोल दिया. इस सीरियल ने उनकी ज़िंदगी बदलकर रख दी. इस सीरियल से वो घर-घर में इस कदर मशहूर हुईं कि आज भी फ़ैंस उन्हें इस सीरियल में निभाए उनके उसी आइकॉनिक किरदार के नाम से जानते हैं.

abplive

चलिए अब आपको ज्यादा सस्पेंस में न रखते हुए बता दें कि मॉडलिंग के दिनों की इस तस्वीर में नज़र आ रहीं एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) हैं. स्मृति का जन्म 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में हुआ था. 3 बहनों में स्मृति सबसे बड़ी हैं. मॉडलिंग से फ़िल्म, फ़िल्म से टीवी फिर टीवी से राजनीति में कदम रखने रखने वाले स्मृति ईरानी आज देश की जानी मानी पॉलिटिशियन हैं.

hotstar

टेलीविजन की दुनिया से राजनीति तक का सफ़र तय करने के लिए स्मृति ईरानी को ज़्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ सीरियल ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया था. इस सीरियल ने उन्हें ऐसी पहचान दी कि उन्हें राजनीति में आसानी से एंट्री मिल गई.

wikipedia

आख़िरकार साल 2003 में स्मृति ईरानी ने ‘भारतीय जनता पार्टी’ ज्वाइन कर ली. इसके 1 साल बाद ही उन्हें महाराष्ट्र की ‘यूथ विंग’ का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया. वर्तमान में वो नरेंद्र मोदी सरकार में टेक्सटाइल मिनिस्टर हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! कभी Parle G खाकर बिताई रातें, आज है बॉलीवुड का ‘नेशनल अवॉर्ड’ विनर एक्टर

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल