#SonamKiShaadi: शादी से एक दिन पहले मेहंदी की इन 12 फ़ोटोज़ में कपूर फ़ैमिली की ख़ुशियां झलक रही हैं

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में अब बस चंद पल ही बचे हैं. एक्ट्रेस की शादी में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसके लिए उनकी फ़ैमिली और फ़्रेंड्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बीती रात सोनम की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. इन फ़ोटोज़ में आनंद और सोनम अपनी ज़िंदग़ी की नईं शुरुआत को लेकर बेहद ख़ुश दिखाई दे रहे हैं.

तो तैयार हैं न आप इस सीज़न की शाही शादी की झलक देखने के लिए :

1. मेहंदी की रात हर लड़की के लिए ख़ास होती है.

2 दोनों के चेहरे पर ख़ुशी देख रहे हैं आप?

3. अपनों की मौजूदगी ने इस लम्हे को यादगार बना दिया.

4. मेहंदी की रात आई मेहंदी की रात.

5. सोनम के अज़ीज दोस्त और घरवालों ने इस पल में चार चांद लगा दिए.

6. शादी वाला घर.

7. पिया जी का प्यार.

8. बहन की मेहंदी में भाई न हो, ऐसा हो सकता है भला.

9. सब मेहंदी के रंग में रंगें हुए हैं.

NDTV

11. अर्जुन कपूर भी मस्ती के मूड में हैं.

12. सच में ये फ़ीलिंग ही अलग होती है.

सोनम के चेहरे की ये मुस्कान उनकी ख़ुशी बयां कर रही है, उनके इस उत्साह को शब्दों में बताना बेहद मुश्किल है. 8 मई को सोनम आनंद आहूजा के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने जा रही हूं. ऐसे में हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाईयां.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”