माई नेम इज़ लखन…अपने इस किरादर से लोगों के दिलों में कभी न मिटने वाली जगह बना चुके अनिल कपूर का बीते रविवार यानि 23 दिसम्बर को जन्मदिन था. पर्दे पर हो या असल ज़िंदगी में उन्होंने अपने सभी किरदारों को पूरी ईमानदारी से निभाया है.
एवरग्रीन अनिल कपूर का ये 62वां जन्मदिन था. इस मौके पर उनका परिवार उनके साथ था. जैसा आप इस वीडियो में देख सकते हैं, जो उनकी बेटी रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था.
इसमें अनिल कपूर अपने परिवार के साथ बर्थडे केक काट रहे हैं. अपने पापा के बर्थडे पर सोनम कपूर नहीं पहुंच सकीं, लेकिन वो वीडियो कॉल के ज़रिए वहां मौजूद थीं.
इसके अलावा सोनम ने इंस्टाग्राम पर भी अनिल कपूर को बर्थडे विश किया. उन्होंने लिखा,
ये साल हम दोनों के लिए ख़ास रहा. पहली बार मैंने आपके साथ स्क्रीन शेयर किया और आपकी को-स्टार कहलाई. आपने मेरी शादी होते हुए देखी. ये सब कुछ एक रोलर कोस्टर की तरह था. आपने मुझे जो प्यार दिया और जो कुछ सिखाया है उसके लिए मैं आपकी शुक्रगुज़ार हूं.
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया.
आपको बता दें, सोनम कपूर और अनिल कपूर ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. इसमें जूही चावला और राजकुमार राव भी हैं. इसके अलावा अनिल कपूर करन जौहर के निर्देशन में बन रही ‘तख़्त’ में नज़र आएंगे. इसके लिए अनिल कपूर को वज़न बढ़ाना था. इसके चलते अनिल कपूर ने अपनी बेटी रिया कपूर से कहा कि ‘करन मेरा करियर ख़राब करना चाहता है.’ इसमें अनिल के अलावा विक्की कौशल, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर भी हैं.