बीहड़ के बाग़ियों से मिलने का मौसम आ गया है.
कुछ महीनों पहले ही सोनचिड़िया का टीज़र आया था और ठांय उड़ा कर ले गया था.
बॉलीवुड के जितने बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर-राइटर जोड़ी के बारे में आप सोच सकते हैं, वो सब इसमें हैं.
मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत, आशुतोष राणा, भूमि पेडनेकर, रणवीर शोरी और सेक्रेड गेम्स की गाली देने वाली मशीन, ‘बंटी’ भी इस तगड़ी स्टारकास्ट का हिस्सा है. सोनचिड़िया के निर्देशक उड़ता पंजाब डायरेक्ट करने वाले अभिषेक चौबे हैं.
इमरजेंसी (1975) के आस-पास बुनी गयी फ़िल्म की कहानी के केंद्र में है चम्बल का बीहड़ और इसके बाग़ी. बाग़ियों के सरदार हैं मनोज बाजपेयी और इनके ग्रुप का तुर्रमख़ां है सुशांत सिंह राजपूत, जो शायद भूमि के लिए अपने बाग़ी साथियों से भी भिड़ जाता है.
आशुतोष राणा बदले की आग में भड़क रहे एक ऐसे पुलिसवाले की भूमिका में हैं, जिसे चम्बल साफ़ करने का ऑर्डर मिला है.
फ़िल्म के डायलॉग अगर मज़ेदार लगेंगे, तो इसका श्रेय राइटर संदीप शर्मा को दीजियेगा.
फ़िल्म 8 फ़िल्म को रिलीज़ हो रही है.
ट्रेलर ये रहा:
All Images Have Been Sourced From The Trailer