सोनू सूद (Sonu Sood) हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज़ और फ़ोटोज़ भी सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोनू ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भुट्टा बेचने वाले एक शख़्स का शेयर किया है. मगर दिलचस्प बात ये है कि वो इस बार मदद दुल्हनिया ढूंढने में कर रहे हैं. (Sonu Sood Looking For A Bride For Corn Seller In Manali Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सोनू मनाली से सिस्सू की ओर जाने वाली सड़क पर हैं. यहां वो एक भुट्टा बेचने वाले शख़्स शेष प्रकाश निषाद से बात करते हैं. भुट्टे वाला बताता है कि वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर से है.
फिर जब सोनू उससे भुट्टे का दाम पूछते हैं तो झटका खा जाते हैं. क्योंकि, भुट्टा कोई 10-20 रुपये में नहीं, बल्क़ि 50 रुपये का एक था. सोनू हैरानी से पूछते हैं कि क्या, 50 रुपये का एक. फिर कहते हैं कि ठीक है यूपी से भाई आया है. 50 नहीं, 75 का बेच.
Sonu Sood Looking For A Bride For Corn Seller In Manali Viral Video
फिर वो बताता है कि वो दिनभर में एक बोरी यानी क़रीब 100 भुट्टे बेच लेता है. यानी वो हर रोज़ क़रीब 5000 रुपये और महीने के 1 लाख 50 हज़ार रुपये कमाता है.
कमाई जानने के बाद सोनू को जैसा ही पता चलता है कि उसकी शादी नहीं हुई है. तो वो तुरंत वीडियो में कहने लगते हैं कि ‘लड़की वालों ये लड़का है, हिमाचल में रहता है, रोज़ एक बोरी भुट्टा बेच देता है. ध्यान देना.’
यहां देखें वीडियो-
सोनू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हमारी भुट्टे की नई दुकान #supportsmallbusiness.”
पोस्ट को क़रीब 6 लाख बार देखा जा चुका है और ढेर सारा रिएक्शन भी आया है.
ये भी पढ़ें: ‘केसरी’ और ‘लज्जा’ सहित वो 9 फ़िल्में जिनके लीड रोल के लिए सनी देओल थे पहली पसंद