अपनी क़ीमती चीज़ों को गिरवी रख कर सोनू सूद कर रहे लोगों की मदद, लिया 10 करोड़ का कर्ज़

Abhay Sinha

कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए. उन्होंने लॉकडाउन में हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचने में मदद की. उनके खाने-पीने, रहने का इंतज़ाम किया. बहुत से ज़रूरतमंदों का इलाज कराया. सोशल मीडिया पर जिसने भी उनसे मदद की गुहार लगाई, सोनू ने आगे बढ़कर उनका हाथ थामा. 

thehindu

हालांकि, ये शायद ही किसी ने सोचा था कि जब सोनू ज़रूरतमंदों को इतना कुछ दे रहे थे, तब अपनी बहुत सी क़ीमती चीज़ें खो भी रहे थे. एक रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ है कि लोगों की मदद के लिए सोनू सूद ने अपनी 8 प्रॉपर्टीज़ को 10 करोड़ रुपये में गिरवी रखी है. इन प्रॉपर्टीज के मालिक सोनू और उनकी पत्नी सोनाली हैं.

Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू ने अपनी ग्राउंड फ़्लोर की दो दुकानों समेत शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में स्थित अपने छह फ़्लैटों को गिरवी रखा है. ये बिल्डिंग इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर स्थित है.

siasat

बताया गया कि ये लोन स्टैंडर्ड चार्टड बैंक ने दिया है. Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ के अनुसार, समझौते पर 15 सितंबर को हस्ताक्षर किए गए थे और 24 नवंबर को पंजीकृत किया गया था. 

दस्तावेज़ों के अनुसार, सोनू ने 10 करोड़ रुपये के लोन पर 5 लाख रुपये के पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है. हालांकि, इस ख़बर पर अब तक सोनू सूद की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

housing

बता दें, रियल एस्टेट विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रॉपर्टी पर इस तरह का लिया गया लोन सालाना 12-15 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जो हाउसिंग लोन की तुलना में अधिक है. एक्टर को लोन के साथ ब्याज का भी भुगतान करना होगा. इस तरह के लोन आमतौर पर 10-15 साल के लंबे समय के लिए होते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”