सोनू सूद अब किर्गिस्तान में फंसे बिहार-झारखंड के क़रीब 3000 छात्रों को लाएंगे भारत वापस

Maahi

बॉलीवुड के दबंग विलेन सोनू सूद कोरोना काल में ग़रीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. संकट के समय में हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को बस, ट्रेन और फ़्लाइट से घर पहुंचाने के बाद सोनू की दरियादिली एक बार फिर से देखने को मिली है. 

hindustantimes

ख़बर है कि सोनू सूद एक बार फिर से मदद के लिए आगे आए हैं. इस बार उन्होंने किर्गिस्तान में फंसे बिहार-झारखंड के क़रीब 3000 स्टूडेंट्स को भारत वापस लाने का फ़ैसला किया है. ये सभी छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने किर्गिस्तान गए हुए थे.  

timesofindia

बताया जा रहा है कि मेडिकल के ये सभी छात्र ‘कोविड-19’ के चलते वहीं फंसे रह गए थे. इन छात्रों के परिजनों की गुहार के बाद सोनू सूद ने इन्हें मदद का आश्वासन दिया था. सोनू ने इन छात्रों को एयरलिफ़्ट के ज़रिए किर्गिस्तान से वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  

amarujala

इस दौरान सोनू सूद ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, छात्र अगर रेस्क्यू से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो उन्हें मेल कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज या पैसा नहीं लिया जा रहा है.  

लॉकडाउन के दौरान हज़ारों प्रवासी मज़दूरों की मदद कर सुर्ख़ियों में आए सोनू अब अपने इन अनुभवों को किताब की शक्ल देने जा रहे हैं. सोनू सूद हाल ही में ऐलान किया था कि वो अपने संघर्ष की इस कहानी को लेकर एक किताब प्रकाशित करने जा रहे हैं. अपनी किताब में सोनू लोगों की मदद करने के दौरान आई चुनौतियों और कठिन परिस्थितियों के बारे में विस्तार से लिखेंगें.  

news18

बता दें कि सोनू सूद पिछले 3 महीने से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन में उन्होंने हज़ारों मज़दूरों को बस, ट्रेन और फ़्लाइट के ज़रिए न सिर्फ़ उनके घर तक पहुंचाया था, बल्कि रास्ते में उनके खाने-पीने का पूरा इंतजाम भी किया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”