पैंडमिक में अगर किसी सेलेब ने सबसे ज़्यादा लोगों की मदद की है तो वो हैं सोनू सूद. चाहे वो मज़दूरों को घर भेजना हो या बाढ़ पीड़ितों की मदद करना हो सोनू सूद मदद करने में सबसे आगे रहे हैं.
बीते सोमवार को सोनू सूद ने एक और बड़ी घोषणा की. सोशल मीडिया के ज़रिए सोनू सूद ने बताया कि वो 20,000 प्रवासी मज़दूरों की नोएडा में रहने की व्यवस्था करेंगे.
सूद ने ये भी बताया कि प्रवासी रोज़गार योजना द्वारा मज़दूरों को गार्मेंट फ़ैक्ट्री मे नौकरी दिलाई गई है.
लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने बसों से कई मज़दूरों को घर भेजा, फ़्लाइट से कई छात्रों को स्वदेश ले आए और नौकरी खो चुके लोगों को नौकरियां दीं.
लोगों की प्रतिक्रिया-