‘चुनाव तो दुनिया जीतती है, मैं दिल जीतने निकला हूं दोस्त’, सोनू सूद ने दिया ट्विटर यूज़र को जवाब

Abhay Sinha

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मज़दूर हों या खेत में बैल की जगह ख़ुद हल खींचती लड़कियां या फिर आर्थिक तंगी से जूझ रही किसी लड़की का इलाज, सोनू हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. 

thehindu

सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनसे मदद की अपील करते हैं और सोनू की भी कोशिश सभी को जवाब देने की होती है. लेकिन मदद मांगने के अलावा भी उनके पास एक से बढ़कर एक ट्वीट आते हैं. कुछ तफ़रीबाज़ सोनू से कहते हैं कि ठेके तक पहुंचा दो, कोई कहता है कि गर्लफ्रेंड से मिलवा दो. सोनू भी इऩ ट्वीट्स का जवाब अपने चुटीले अंदाज़ में दे देते हैं. 

लेकिन इस बार सोनू सूद से चुनाव लड़ने की अपील कर दी गई है. जी हां, कोई नेता का ऑफ़र नहीं आया है बल्क़ि उनके एक चाहने वाले का कहना है कि सोनू सूद देश के किसी भी कोने से चुनाव में खड़े हो जाएं, वो जीत जाएंगे. इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी रिप्लाई किया है. 

fullhdwallpaper

ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘सोनू सूद जी देश के किसी भी कोने से और किसी भी पार्टी से या इंडिपेंडेंट भी चुनाव जीत जाएंगे.’ 

इस पर सोनू ने रिप्लाई किया कि, ‘चुनाव तो दुनिया जीतती है. मैं दिल जीतने निकला हूं दोस्त.’ 

अब सोनू चुनाव कभी जीते न जीते लेकिन उनके इस जवाब ने लोगों का दिल ज़रूर जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग कुछ यूं रिएक्टर कर रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”