बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मज़दूर हों या खेत में बैल की जगह ख़ुद हल खींचती लड़कियां या फिर आर्थिक तंगी से जूझ रही किसी लड़की का इलाज, सोनू हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनसे मदद की अपील करते हैं और सोनू की भी कोशिश सभी को जवाब देने की होती है. लेकिन मदद मांगने के अलावा भी उनके पास एक से बढ़कर एक ट्वीट आते हैं. कुछ तफ़रीबाज़ सोनू से कहते हैं कि ठेके तक पहुंचा दो, कोई कहता है कि गर्लफ्रेंड से मिलवा दो. सोनू भी इऩ ट्वीट्स का जवाब अपने चुटीले अंदाज़ में दे देते हैं.
लेकिन इस बार सोनू सूद से चुनाव लड़ने की अपील कर दी गई है. जी हां, कोई नेता का ऑफ़र नहीं आया है बल्क़ि उनके एक चाहने वाले का कहना है कि सोनू सूद देश के किसी भी कोने से चुनाव में खड़े हो जाएं, वो जीत जाएंगे. इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी रिप्लाई किया है.
ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘सोनू सूद जी देश के किसी भी कोने से और किसी भी पार्टी से या इंडिपेंडेंट भी चुनाव जीत जाएंगे.’
इस पर सोनू ने रिप्लाई किया कि, ‘चुनाव तो दुनिया जीतती है. मैं दिल जीतने निकला हूं दोस्त.’
अब सोनू चुनाव कभी जीते न जीते लेकिन उनके इस जवाब ने लोगों का दिल ज़रूर जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग कुछ यूं रिएक्टर कर रहे हैं.