अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने 50 सालों के करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. लेकिन उनकी एक फ़िल्म ऐसी भी है जो उनके करियर की सारी फ़िल्मों पर अकेले भारी पड़ती है. नाम ‘सूर्यवंशम’ है, बाकी तो आप समझ ही गये होंगे. टेलीविज़न पर पॉपुलैरिटी के मामले में ‘सूर्यवंशम’ ने ‘शोले’ को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर अमिताभ बच्चन के करियर की टॉप 10 पॉपुलर मूवीज़ का नाम लेंगे तो ‘सूर्यवंशम’ का नाम सबसे ऊपर होगा. इसकी कहानी भले ही बेहतरीन न हो, लेकिन आज भी अगर ये कहीं चल रही होती है तो लोग खड़े होकर एक नज़र देखते ज़रूर हैं. इस फ़िल्म की यही ख़ासियत इसे सबसे अलग बनाती है.
ये भी पढ़िए: ये सेट मैक्स वालों को हीरा ठाकुर और सूर्यवंशम से इतना प्यार क्यों है, इसका जवाब फ़ाइनली मिल गया है
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहुचर्चित फ़िल्म सूर्यवंशम (Sooryansham) साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. ये वो दौर था जब अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर फ़्लॉप जा रहा था. क़रीब 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. लेकिन सेट मैक्स (Sony Max) ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया है.
आख़िर क्यों इतनी पॉपुलर है ‘सूर्यवंशम’
सूर्यवंशम को मशहूर बनाने का श्रेय सेट मैक्स (Sony Max) को जाता है. सोनी मैक्स और सूर्यवंशम का ऐसा अटूट रिश्ता बना कि ये फ़िल्म टीवी पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली बॉलीवुड फ़िल्म बन गई है. सोशल मीडिया ने भी इसे मशहूर बनाने में अहम भूमिका निभाई है. आज ये फ़िल्म मीम बाज़ार का सबसे सुपरहिट मसाला बन गई है. फिल्म में ‘हीरा ठाकुर की खीर’ भले ही किसी ने डर के मारे चखी तक नहीं थी, लेकिन इसके स्वाद का चटकारा इंटरनेट पर सभी ने लिया है. सोशल मीडिया पर आज ‘हीरा ठाकुर की खीर’ के Memes किलो के हिसाब से बनाये जाते हैं.
चलिए आज टीवी ऑडियंस की इस फ़ेवरेट फ़िल्म से जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा भी आपको सुनाते चलते हैं-
अगर हम आपसे ये कहें कि अमिताभ बच्चन ‘सूर्यवंशम’ फ़िल्म के लिए मेकर्स की 14वीं पसंद थे तो आप चौंक जायेंगे. जी हां ये बात 100 फ़ीसदी सच है. अमिताभ से पहले ये फ़िल्म 13 बॉलीवुड स्टार्स को ऑफ़र हुई थी, लेकिन कमज़ोर कहानी की वजह से हर किसी ने इस फ़िल्म को करने से इंकार कर दिया था. तब अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी करियर बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहा था. बिग बी ने फ़िल्म में ‘ठाकुर भानू प्रताप’ और उसके बेटे ‘हीरा ठाकुर’ का दोहरा किरदार निभाया था.
इन 13 बॉलीवुड स्टार्स हुई थी ऑफ़र
IMDb के मुताबिक़, ये फ़िल्म सबसे पहले मिथुन चक्रवर्ती को फ़िल्म ऑफ़र की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. इसके बाद गोविंदा को अप्रोच किया गया, लेकिन गोविंदा तब बड़े स्टार थे और बात नहीं बनी. इसके बाद जैकी श्रॉफ़, अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, आमिर ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और सैफ़ अली ख़ान को भी फ़िल्म ऑफ़र की गई, लेकिन सभी ने फ़िल्म का ऑफ़र ठुकरा दिया. आख़िरकार मेकर्स ने थक हारकर अमिताभ बच्चन को साइन किया.
‘सूर्यवंशम’ इन वजहों से भी रही ख़ास
इस फ़िल्म में ठाकुर भानू प्रताप की पत्नी का रोल एक्ट्रेस जयसुधा ने, जबकि हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार एक्ट्रेस सौंदर्या ने निभाया था. इन दोनों का ही वॉयसओवर रेखा ने किया था. फ़िल्म में साउथ के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने भी नज़र आये थे. ये उनकी एकमात्र बॉलीवुड फ़िल्म है. ये इकलौती फ़िल्म थी जिसमें सोनू निगम ने अमिताभ बच्चन के लिए गाना गया था.
ये भी पढ़िए: जानना चाहते हो ‘सूर्यवंशम’ में भानू प्रताप को ज़हरीली खीर खिलाने वाला वो मासूम बच्चा अब कहां है?