सौरव गांगुली भी नहीं बच पाए बर्थ की मारामारी से, 17 साल बाद कर रहे थे ट्रेन से सफ़र

Jayant

ट्रेन का सफ़र हर किसी के लिए कई यादों के साथ जुड़ा होता है. कुछ मीठी तो कुछ खट्टी. हम सब की ज़िंदगी में एक सफ़र तो ज़रूर ऐसा हुआ होगा, जब हमारी ट्रेन की सीट को लेकर लड़ाई ज़रूर हुई होगी. ये सब के साथ होता है, फिर आप आम आदमी हों या फिर सेलेब्स.

भारतीय टीम के रॉयल बंगाल टाइगर यानि सौरव गांगुली साल 2001 के बाद पहली बार ट्रेन में सफ़र करने के लिए सियालदाह स्टेशन पहुंचे. रेलवे पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में रख कर ट्रेन की सीट तक पहुंचाया.

लेकिन ये क्या उस सीट पर तो कोई और ही जनाब बैठे थे, जिनका रिज़र्वेशन भी उसी बोगी और सीट पर था. ऐसा कैसे हो सकता है. इस बात पर सियालदाह स्टेशन पर काफ़ी देर तक जद्दोजहद चलती रही.

Source: tandy videos Smile

आखिरकार रेलवे अधिकारियों ने मामले को सुलझाया और सौरव गांगुली को उनकी सीट मिली. लेकिन इन सब से एक बात तो साफ़ है कि भारतीय रेल किसी में कोई फ़र्क नहीं करती और ऐसी गलतियां कहीं भी कर देती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”