मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक फ़िल्म ‘800’ में मुख़्य किरदार निभाएगा ये एक्टर

Maahi

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बाद अब एक ऐसे क्रिकेटर की बायोपिक बनने जा रही है, जो भारत से नहीं बल्कि श्रीलंका से हैं. ऐसा पहली बार होगा जब किसी विदेशी क्रिकेटर की बायोपिक फ़िल्म भारत में बनेगी.  

indiatvnews

हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई दिग्गज़ ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की. इस बायोपिक फ़िल्म का नाम ‘800’ होगा. ये अनोखा नाम इसलिए क्योंकि मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं.   

punjabkesari

अब आप सोच रहे होंगे, आख़िर इस जादुई स्पिनर का किरदार निभाने का मौका किस बॉलीवुड स्टार को मिलेगा?  

तो बता दें कि इस फ़िल्म में मुरली का किरदार साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति निभाएंगे.

timesofindia

फ़िल्म ‘800’ से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये एक बड़े बजट की फ़िल्म होगी, जिसकी शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी. इसकी शूटिंग भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड समेत कई अन्य देशों में भी होगी.

indiatoday

दरअसल, मुथैया मुरलीधरन ने आज ही दिन 22 जुलाई 2010 को अपने आख़िरी टेस्ट मैच में 800वां विकेट चटकाया. आज ही उनकी बायोपिक का ऐलान भी किया गया है. 

wisden

मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 1347 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं.  

crictracker

साल 1992 में डेब्यू करने मुथैया मुरलीधरन ने करीब 20 साल तक वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया. इस दौरान उन्होंने 133 टेस्ट में 800 विकेट, 350 वनडे में 534 विकेट जबकि 12 टी-20 मैचों में 13 विकेट झटके. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”