वो 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले बदला अपना नाम

Vidushi

South Actress Changed Name : हम अक्सर ये कहते रहते हैं कि ‘नाम में क्या रखा है‘? लेकिन उन सेलेब्स से पूछो, जिनकी ज़िन्दगी उनके नाम के इर्द-गिर्द घूमती है. शायद आम इंसान के लिए नहीं, लेकिन शोबिज़ के लोगों के लिए नाम वास्तव में सब कुछ है. ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में क़दम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था. इनमें कई साउथ इंडियन एक्ट्रेस भी शामिल हैं.

आइए आपको उन साउथ इंडियन एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने शोबिज़ में सक्सेस के लिए अपना नाम बदल लिया था.

1. नयनतारा

क्या आपको पता है कि सबसे पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस में से एक नयनतारा का रियल नाम डायना मरियम कुरियन है? उन्होंने अपना नाम सिर्फ़ अपनी चॉइस से नहीं बदला, बल्कि इसलिए भी बदला क्योंकि उन्होंने अपना धर्म क्रिश्चियन से हिंदू में परिवर्तित कर लिया था.

siasat

ये भी पढ़ें: कोई Thalapathy तो कोई है Rabel Star, साउथ के इन 11 सुपरस्टार्स को फ़ैंस ने दिए हैं ये Title

2. अनुष्का शेट्टी

बाहुबली‘ फ़ेम अनुष्का शेट्टी का पहले नाम स्वीटी था. उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘सुपर’ की फ़िल्माते समय डायरेक्टर पूरी जगन्नाथ और निर्माता नागार्जुन शेट्टी एक्ट्रेस को एक स्क्रीन नाम देने के इच्छुक थे, क्योंकि उन्हें लगा कि एक्ट्रेस का असली नाम ‘स्वीटी’ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. अलग-अलग नामों पर विचार करते हुए, उनकी मुलाकात अनुष्का मनचंदा से हुई, जो फ़िल्म में एक गाना गा रही थीं. उन्हें उनका पहला नाम पसंद आया और उन्होंने अनुष्का को एक्ट्रेस के स्क्रीन नाम के रूप में अपनाने का फ़ैसला किया.

tollywood

3. नगमा 

पॉपुलर साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा का रियल नाम नंदिता अरविन्द मोरारजी है. उन्होंने साउथ की कई हिट फ़िल्में दी हैं.  

starsunfolded

4. अंजलि

पॉपुलर टॉलीवुड एक्ट्रेस अंजलि का रियल नाम बालात्रिपुरासुंदरी था. उन्हें तमिल सिनेमा की सबसे फ़ाइन एक्ट्रेस में से एक माना जाता है.

breezemasti

ये भी पढ़ें: साउथ सिनेमा के वो 10 सुपरस्टार्स, जो ले रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स से कहीं ज़्यादा फ़ीस

5. तबू

बॉलीवुड और साउथ दीवा तबू को भला कौन नहीं जानता होगा? उनका रियल नाम तबस्सुम फ़ातिमा हाशमी था. उनकी फ़ेमस फ़िल्मों में ‘बॉर्डर’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन’ शामिल हैं. उनकी बड़ी कमर्शियल सक्सेस में ‘भूल भुलैया 2’, ‘दृश्यम’, ‘दे दे प्यार दे’ और अला वैकुंठप्रेमुलु शामिल हैं.

siasat

6. मीरा जैस्मिन

मकल‘ एक्ट्रेस मीरा जैस्मिन जिन्होंने कई साउथ इंडियन फ़िल्मों में काम किया है, उन्होंने कथित तौर पर अपना नाम जैस्मिन मैरी जोसेफ़ रख लिया था.

twitter

7. रंभा

जुड़वा’ एक्ट्रेस रंभा का रियल नाम विजयलक्ष्मी था. उनका पहला ऑन-स्क्रीन नाम अमृता था, जिसे बाद में उन्होंने अपनी पहली तेलुगू फ़िल्म ‘आ ओक्कती अदक्कू‘ में कैरेक्टर के नाम के बाद रंभा के रूप में बदल दिया.

imdb
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन