साउथ की 5 सुपरहिट फ़िल्मों की शूटिंग लोकेशंस, जहां सिर्फ़ सेलेब्स को ही नहीं आपको भी जाना चाहिए

Vidushi

South Films Shooting Location: मौजूदा समय में साउथ इंडियन फ़िल्में लोगों के दिलों की धड़कन बनी हुई हैं. आलम ये है कि लोग बॉलीवुड को छोड़कर साउथ फ़िल्मों की ओर खिंचे चले जा रहे हैं. इसकी एक वजह उनकी बेहद ख़ूबसूरत शूटिंग लोकेशन और बढ़िया सिनेमाटोग्राफ़ी भी है. लोगों को अक्सर साउथ फ़िल्मों में दिखाई गई अमेजिंग लोकेशन देखकर वहां जाने का मन करने लगता है.  

आज हम आपको उन ख़ूबसूरत लोकेशन (South Films Shooting Location) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हिट साउथ फ़िल्मों की शूटिंग हुई थी. आप अपनी अगली वेकेशन का प्लान इन जगहों पर भी बना सकते हैं. 

South Films Shooting Location

1. KGF: चैप्टर 1

ये मूवी 21 दिसंबर 2018 को रिलीज़ हुई थी. यश स्टारर इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए थे. इस मूवी में जिन सीन्स में यश द्वारा निभाए गए कैरेक्टर रॉकी का बचपन दिखाया गया था. उनकी शूटिंग मुंबई और मैसूर में हुई थी. फ़िल्म में दिखाए गए जहाज बंदरगाह की शूटिंग तमिलनाडु और चेन्नई में हुई थी. वहीं, कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स जिस पर फ़िल्म आधारित है, उसको गोल्ड माइनिंग सेट्स को शूट करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

thenewsminute

2. बाहुबली: द बिगिनिंग

10 जुलाई 2015 को एस एस राजामौली द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग‘ ने बॉक्स ऑफ़िस पर सनसनी मचा दी थी. इसकी शूटिंग कई जगहों पर हुई थी. शुरुआत के सीन्स को आंध्र प्रदेश के ओर्वाकल रॉक गार्डन में शूट किया गया है, जो भारत का सबसे बड़ा और फ़ेमस रॉक गार्डन है. फ़िल्म में जो ख़ूबसूरत झरने दर्शाए गए हैं, वो केरल की वाझाचल फॉल्स हैं. वहीं, घमासान युद्ध के सीन हैदराबाद के रामोजी फ़िल्म सिटी में शूट किए गए थे. (South Films Shooting Location)

tripoto

ये भी पढ़ें: साउथ फ़िल्मों की रीमेक वो 7 बॉलीवुड फ़िल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई

3. विक्रम वेधा

हॉलीवुड फ़िल्म ‘स्ट्रीट किंग्स’ के प्लॉट पर आधारित ‘विक्रम वेधा‘ साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. ये फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिस वजह से इस फ़िल्म का रीमेक बॉलीवुड में भी बन रहा है. इसकी ज़्यादातर शूटिंग चेन्नई के क्विबल आइलैंड कब्रिस्तान में हुई है. चार दिनों तक चेन्नई के बिन्नी मिल्स में क्लाइमेक्स सीन शूट किया गया था. ये 200 साल तक पॉपुलर हेरिटेज बिल्डिंग थी. लेकिन इसे अक्टूबर 2017 में ध्वस्त कर दिया गया था.  

nativeplanet

4. उस्ताद होटल 

फ़िल्म ‘उस्ताद होटल‘ एक शेफ़ के बारे में है, जो अपने पिता से किसी तरीक़े का सपोर्ट ना मिलने पर भारत लौट आता है. ये मूवी 29 जून 2012 को रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म की मुख्य शूटिंग केरल के कोझीकोड बीच पर हुई थी. बीच पर होटल बनाने में डायरेक्टर को पूरा दिन लग गया था. जगह के बारे में दिलचस्प तथ्य यह है कि लोगों ने वास्तव में सोचा था कि कोझीकोड बीच पर रातों-रात एक होटल बन गया, जिसे बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह वास्तव में फ़िल्म के लिए बनाया गया एक सेट था. ये बीच अपने सी फ़ूड और ख़ूबसूरत सनसेट के लिए फ़ेमस है. 

keralatourism

5. अर्रम्बम

ये फ़िल्म साल 2013 में रिलीज़ हुई थी, जिसकी शूटिंग भारत के कई शहरों में हुई थी. इस फ़िल्म के शुरुआती सीन्स मुंबई में शूट किए गए थे और बाद में इसकी शूटिंग लोकेशन बेंगलुरु में शिफ्ट कर दी गई थी. फ़िल्म के ज़्यादातर क्लाइमैक्स सीन को कुल्लू और मनाली में शूट किया गया है. फ़िल्म का एक छोटा बोट वाला सीक्वेंस दुबई में शूट किया गया था. जबकि फ़ाइनल सीन की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी. 

tourmyindia

ये भी पढ़ें: 6 साउथ फ़िल्में, जिनसे ‘KGF 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है

इन मूवीज़ की शूटिंग लोकेशंस से दर्शकों को प्यार हो गया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें