पिछले कुछ दशकों में बॉलीवुड ने भले ही कई मामलों में हॉलीवुड की बराबरी कर ली हो, लेकिन आज भी हम अच्छी फ़िल्मों के मामले में हॉलीवुड से काफ़ी पीछे हैं. बॉलीवुड आज भी अच्छी कहानी के चक्कर में कभी हॉलीवुड तो कभी साउथ की रीमेक बनाने में लगा हुआ है, इस बीच साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री ने तेज़ी से दुनियाभर में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है. पिछले कुछ सालों में Baahubali, KGF और RRR सरीखी शानदार फ़िल्में बनाकर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री ने Oscar तक का सफ़र तय कर लिया है. कहानी के मामले में भी साउथ की फ़िल्में बॉलीवुड फ़िल्मों से कहीं बेहतर होती हैं. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में अच्छी फ़िल्मों का ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि दशकों से चला आ रहा है.
ये भी पढ़िए: अजय देवगन की इन 6 सुपरहिट फ़िल्मों ने दिखाया कि साउथ की फ़िल्मों की रीमेक कैसे की जाती है
आज हम आपको साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के माइलस्टोन सेट किये थे. चलिए आप भी 1 लाख रुपये की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फ़िल्म से लेकर 1800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट देख लीजिये.
1- Kalidas (1931)
एच. एम. रेड्डी द्वारा निर्देशित और अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्मित तमिल और तेलुगू भाषा में बनी ये बॉयोग्राफ़िकल फ़िल्म ‘साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री’ की पहली साउंड फ़िल्म थी. कालिदास पहली तमिल फ़िल्म थी जिसने 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
2- Haridas (1944)
ये फ़िल्म तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. इस फ़िल्म के नाम 784 दिनों तक एक थिएटर में सबसे लंबे समय तक चलने वाली तमिल फ़िल्म का रिकॉर्ड है. ये साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की पहली तमिल फ़िल्म है जिसने 50 लाख रुपये की कमाई की थी.
3- Chandralekha (1948)
चंद्रलेखा फ़िल्म को ‘चंद्रा’ के नाम से भी जाना जाता है. ये हिस्टोरिकल एडवेंचर फ़िल्म दो भाईयों की कहानी दिखाती है, जो अपने पिता के राज्य पर शासन करने और गांव की डांसर ‘चंद्रलेखा’ से शादी करने के लिए लड़ते हैं. वर्ल्डवाइड 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली ‘चंद्रलेखा’ पहली तमिल और दक्षिण भारतीय फ़िल्म है.
4- Sakalakala Vallvan (1982)
सुपरस्टार कमल हासन की ये तमिल फ़िल्म साल 1982 की बेतरीन साउथ इंडियन फ़िल्मों में से एक थी. कमल हासन की ‘सकलकला वल्लवन’ 5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली तमिल फ़िल्म थी.
5- Apoorva Sagodharargal (1980)
सिंगेतम श्रीनिवास राव द्वारा निर्देशित और कमल हासन अभिनीत ‘अपूर्व सगोधरगल’ फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस वर्ल्डवाइड 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली तमिल फ़िल्म थी.
6- Annamalai (1992)
सुपरस्टार रजनीकांत की ये तमिल फ़िल्म साल 1982 की बेतरीन साउथ इंडियन फ़िल्मों में से एक थी. फ़िल्म ‘अन्नामलाई’ ने 1992 में 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, ये उपलब्धि हासिल करने वाली ये पहली तमिल फ़िल्म थी.
7- Baasha (1995)
सुपरस्टार रजनीकांत की ये तमिल गैंगस्टर-एक्शन फ़िल्म वर्ल्डवाइड 25 करोड़, 30 करोड़ और 40 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली तमिल और दक्षिण भारतीय फ़िल्म थी.
ये भी पढ़िए: बॉलीवुड की वो 10 सुपरहिट फ़िल्में जिनका Climax देख कर दर्शक चौंकने के साथ-साथ दुखी भी हो गए थे
8- Indian (1996)
ये तमिल एक्शन फ़िल्म कमल हासन के करियर की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. इंडियन फ़िल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली तमिल और दक्षिण भारत की पहली फ़िल्म थी.
9- Sivaji: The Boss (2007)
सुपरस्टार रजनीकांत की ये एक्शन-मसाला फ़िल्म क़रीब 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. रिलीज़ के समय ये सबसे महंगी भारतीय फ़िल्म थी. ये वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली तमिल फ़िल्म थी.
10- Enthiran (2010)
सुपरस्टार रजनीकांत और निर्देशक शंकर की जोड़ी वाली इस फ़िल्म ने अपने शानदार विजुअल इफ़ेक्ट्स से भारतीयों को हैरान कर दिया था. हिंदी में ‘रोबोट’ नाम की ‘एंथिरन’ वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली तमिल फ़िल्म थी.
11- Kabali (2016)
मलेशिया में तमिल मज़दूरों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती इस फ़िल्म में रजनीकांत ने अपने अभिनय से दुनियाभर में सुर्ख़ियां बटोरी. रजनी की ‘कबाली’ वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली पहली तमिल फ़िल्म थी.
12- 2.0 (2018)
रजनीकांत ये सुपरहिट फ़िल्म Enthiran का सिक़्वल थी. इस तमिल सुपरहीरो फ़िल्म में अक्षय कुमार ने नेगेटिव रोल निभाया था. क़रीब 540-600 करोड़ रुपये के बजट में बनीं ये अब तक की सबसे महंगी भारतीय फ़िल्मों में से एक है. ये 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली पहली तमिल फ़िल्म थी.
13- Baahubali: The Conclusion (2017)
एस. एस. राजामौली की ये एक्शन फ़िल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 3 फ़िल्मों में से एक है. प्रभास स्टारर ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड 1000, 1500 और 1800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फ़िल्म है.
ये भी पढ़िए: राजामौली की Baahubali और RRR ही नहीं, इन 9 तेलुगु फ़िल्मों ने भी सिनेमाघरों में मचाया था तहलका