South Indian Films World Wide Collection: पिछले कुछ सालों से साउथ इंडियन फ़िल्मों को पैन इंडिया काफ़ी पसंद किया जा रहा है. आज फ़ैंस रीजनल सिनेमा की फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस लिस्ट में ‘Baahubali’, ‘KGF’, ‘RRR’, ‘2.0’, ‘Pushpa’, ‘Robot’, ‘Ponniyan Selvan’, ‘Vikram’, ‘Karthikeya’ और ‘Kantara’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं, जिन्होंने भाषा के बैरियर को तोड़ते हुये पैन इंडिया सफलता हासिल की है. ये फ़िल्में वर्ल्डवाइड भी काफ़ी पसंद की गई थीं. साल 2022 में भी साउथ की कई फ़िल्मों ने दर्शकों को चौंकाने का काम किया है. छोटे बजट की इन फ़िल्मों ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी ताबड़तोड़ कमाई की है.
ये भी पढ़िए: साल 2022: वो 9 साउथ इंडियन फ़िल्में जिन्होंने की वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
आज हम आपको साउथ सिनेमा की कुछ ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कम बजट में बने होने के बावजूद वर्ल्डवाइड (World Wide Collection) करोड़ों की कमाई की थी.
1- DJ Tillu
सिद्दू जोनाला और नेहा शेट्टी स्टारर ‘डीजे टिल्लू’ का मूवी का बजट केवल 7-8 करोड़ रुपये के क़रीब था. लेकिन इस फ़िल्म ने माउथ पब्लिसिटी और पॉज़िटिव रिव्यू के चलते फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. अब निर्माता इसका सीक्वल DJ Tillu Square भी बना रहे हैं.
2- Major
अदवी शेष स्टारर तेलुगु फ़िल्म ‘मेजर’ भारतीय सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है. हिंदी और तेलुगु भाषा में बनी इस फ़िल्म में मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए मेजर उन्नीकृष्णन के सहस की कहानी दिखाई गई थी. केवल 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
South Indian Films World Wide Collection
3- Love Today
इस लिस्ट में सबसे कम बजट की फ़िल्म ‘लव टुडे’ है, जो इस साल तमिल भाषा की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में शुमार है. प्रदीप राणागथन और इवाना स्टारर ये फ़िल्म युवाओं को काफ़ी पसंद आयी थी. केवल 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
4- Sita Ramam
दलकीर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर तेलुगु फ़िल्म ‘सीता रामम’ में राजकुमारी नूरजहां और लेफ़्टिनेंट राम की प्रेम कहानी दिखाई गई है, जो दर्शकों को ख़ूब पसंद आई. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 91.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
5- Sardar
तमिल स्टार कार्थी और राशी खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘सरदार’ बॉक्स ऑफ़ि स पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. केवल 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस स्पाई-थ्रिलर ड्रामा ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
6- 777 Charlie
रक्षित शेट्टी स्टारर कन्नड़ फ़िल्म ‘777 चार्ली’ इंसान और कुत्ते की दोस्ती पर बनी अब तक की सबसे अच्छी फ़िल्म है. कन्नड़ समेत 5 भाषाओं में बनी इस इमोशनल फ़िल्म को जिसने भी देखा उसने आंसू ज़रूर बहाए होंगे. केवल 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
7- Thiru
धनुष, निथ्या मेनन और राशि खन्ना स्टारर ये तेलुगु रोमांटिक-ड्रामा फ़िल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आयी थी. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भी शानदार कमाई की थी. केवल 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 118 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
8- Don
शिव कार्तिकेयन और प्रियंका अरुल स्टारर तमिल-तेलुगु फ़िल्म ‘डॉन’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. ये फ़िल्म एक इंजीनियरिंग छात्र की कहानी पर आधारित है. इस फ़िल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था. लेकिन इसने वर्ल्डवाइड 121 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
9- Karthikeya 2
तेलुगु फ़िल्म ‘कार्तिकेय 2’ को इस साल की सनसनी भी कह सकते हैं. माउथ पब्लिसिटी और पॉज़िटिव रिव्यू के चलते इस फ़िल्म को पैन इंडिया काफ़ी पसंद किया गया था. केवल 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
10- Kantara
IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फ़िल्मों में से एक Kantara ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. केवल 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की इस कन्नड़ एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 393 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़िए: साउथ सिनेमा के वो 10 सुपरस्टार्स, जो ले रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स से कहीं ज़्यादा फ़ीस