जानिए कौन हैं साउथ कोरिया के रोमांस किंग ‘ली मिन-हो’, जिन्हें कहा जाता है कोरिया का शाहरुख ख़ान

Maahi

OTT प्लेटफ़ॉर्म की बदौलत आज सिनेमा लवर्स की चाहत बॉलीवुड से कहीं आगे बढ़ चुकी है. आज भारतीय दर्शक बॉलीवुड और हॉलीवुड के साथ-साथ दुनियाभर का सिनेमा भी देखने लगा है. फ़्रेंच, रशियन, इटालियन, तुर्किश और पाकिस्तानी फ़िल्म्स व टीवी शो भारत में काफ़ी पसंद किये जा रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय युवाओं के बीच ‘कोरियन ड्रामा’ का अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है. भारत में ‘साउथ कोरियन ड्रामा’ बेहद पॉपुलर होते जा रहे हैं. भारत में K-pop के बाद अब K-Drama स्टार भी काफ़ी पॉपुलर हो गए हैं. इन्हीं में से एक स्टार ली मिन-हो (Lee Min-Ho) भी हैं.

ये भी पढ़िए: कोरियन लड़के का ‘बिहारी एक्सेंट’ सुनकर चौंक पड़े हैं लोग, बोले- ‘क्या सही पकड़े हो गुरु’

Rollingstoneindia

साउथ कोरिया का ‘शाहरुख़ ख़ान’

ली मिन-हो (Lee Min-Ho) को साउथ कोरिया के सबसे बड़े टीवी स्टार हैं. साउथ कोरिया के जितने भी पॉपुलर ड्रामा हैं उनके हीरो ली मिन ही हीरो होते हैं. उनके अधिकतर ड्रामा रोमांटिक होते हैं. इसी वजह से ली मिन को साउथ कोरिया का शाहरुख़ ख़ान भी कहा जाता है. केवल कोरिया में ही नहीं, बल्कि भारत में भी उनकी तगड़ी फ़ैन फ़ोलोविंग है.

असल ज़िंदगी में कौन हैं ली मिन

ली मिन-हो (Lee Min-Ho) का जन्म 22 जून, 1987 को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हुआ था. 35 वर्षीय ली मिन एक्टर के साथ साथ सिंगर, मॉडल और क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं. वो बचपन से ही फ़ुटबॉलर बनना चाहते थे. जब वो 5वीं कक्षा में थे चोट की वजह से उनका फ़ुटबॉल करियर शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया. हाईस्कूल के दौरान उनका रुझान मॉडलिंग और एक्टिंग की तरफ़ बढ़ने लगा. आख़िरकार मॉडलिंग के बाद 2006 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर Secret Campus वेब सीरीज़ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

Vogue

इन ‘टीवी शो’ के लिए हैं मशहूर

ली मिन-हो (Lee Min-Ho) की कई वेब सीरीज़ बेहद पॉपुलर हैं. इनमें Boys Over Flowers (2009), The Heirs (2013), Line Romance (2014), The Legend of the Blue Sea (2016), The King: Eternal Monarch (2020) शामिल हैं. इसके अलावा ली मिन ने साल 2015 में साउथ कोरियन फ़िल्म Gangnam Blues और साल 2016 में Bounty Hunters फ़िल्म में लीड रोल निभाया था.

सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले कोरियन एक्टर

ली मिन-हो (Lee Min-Ho) सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले साउथ कोरियन एक्टर हैं. इसके अलावा वो पहले साउथ कोरियन सेलेब्रिटी हैं जिनका Madame Tussauds में मोम का पुतला बना है. साल 2013 में शंघाई और 2014 में हांगकांग में इसका अनावरण किया गया था. ली मिन टीवी विज्ञापनों से 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (21 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं.

ये भी पढ़िए: बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट

आपको ये भी पसंद आएगा
साउथ कोरिया की शादियों में है ‘दूल्हे की पिटाई’ का रिवाज़ और इसके बाद ही होती है विदाई
Then And Now की इन 12 फ़ोटोज़ में देखिये साउथ कोरिया का Seoul शहर कैसे बना Smart City
समय की सुईयां घुमा कर 100 साल पीछे जायें तो इन 20 फ़ोटोज़ में अलग कोरिया नज़र आएगा
कोरिया की वो 15 यूनिक और शानदार चीज़ें जिनसे पता चलता है कि वहां की लाइफ़स्टाइल कितनी हाईटेक है
Top 10 Korean Drama: अगर कुछ नया देखना है तो ये 10 कोरियन शोज़ अपनी लिस्ट में शामिल कर लो