वो 8 मौक़े जब बॉक्स ऑफिस पर हुई साउथ और हिंदी मूवीज़ की भिड़ंत, जानिए किसने मारी बाज़ी

Vidushi

South Movie Vs Bollywood : जब से नॉर्थ इंडियन ऑडियंस को ‘बाहुबली’, ‘केजीएफ़’ समेत तमाम साउथ इंडियन फ़िल्में पसंद आने लगी हैं और बॉलीवुड मूवीज़ बॉक्स ऑफ़िस पर पिटने लगी हैं, तब से इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि साउथ सिनेमा बॉलीवुड को टेक ओवर कर रहा है. इसके बाद ‘कांतारा’ (Kantara) और ‘कार्तिकेय 2’ जैसी मूवीज़ आईं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी मूवीज़ से बेहतर परफॉर्म किया, जिससे इस बात को और मज़बूती मिल गई.

तो आइए आपको बताते हैं वो मौके जब साउथ सिनेमा (तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम) की बॉलीवुड फ़िल्मों से हिंदी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई और जानते हैं कि उस दौरान किसने बाज़ी मारी.

1- ज़ीरो बनाम KGF चैप्टर 1

शाहरुख ख़ान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ़ स्टारर ‘ज़ीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 90.28 करोड़ रुपए कमाए. दिलचस्प बात ये है कि इतनी कम कमाई करने के बावजूद ये यश स्टारर कन्नड़ ब्लॉकबस्टर KGF: चैप्टर 1 से आगे थी, जिसने हिंदी में सिर्फ़ 44.09 करोड़ रुपए कमाए थे.

koimoi

ये भी पढ़ें: देखिये बॉलीवुड की 8 Underrated Rom-Coms फ़िल्में, जिनकी स्टोरीलाइन बेहद ख़ूबसूरत थी

2- एक विलेन रिटर्न्स बनाम विक्रांत रोना

हिंदी में ये दोनों फ़िल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. हालांकि, एक विलेन रिटर्न्स ने पैन इंडिया कन्नड़ फ़िल्म विक्रांत रोना से ज़्यादा कमाई की है. जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर इस मूवी ने 41.69 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि किचा सुदीप स्टारर ने हिंदी में सिर्फ़ 12.49 करोड़ रुपए कमाए थे.  

wp

3- से रा नरसिम्हा रेड्डी बनाम वॉर

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ़ स्टारर स्पाई एक्शन एंटरटेनर बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने 317.19 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं, उसी दिन चिरंजीवी की तेलुगू पीरियड एक्शन मूवी से रा नरसिम्हा रेड्डी, जिसमें अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति, किचा सुदीप और तमन्ना भाटिया थे, उसने सिर्फ़ 7.93 करोड़ रुपए कमाए थे.  

thewire

4- विक्रम वेधा बनाम पीएस-1

सैफ़ अली ख़ान और ऋतिक रोशन स्टारर विक्रम वेधा ने 78.66 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफ़िस पर कमाए थे और फ्लॉप हो गई थी. हालांकि, मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फ़िल्म पीएस-1, जिसमें विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्ति और तृषा कृष्णन थे वो हिंदी में सिर्फ़ 25.12 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी.

hindustantimes

5- कांतारा बनाम डॉक्टर जी

ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई कन्नड़ हिट फ़िल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी. इसने 79.25 करोड़ रुपए हिंदी में कमाए थे. वहीं, दूसरी ओर आयुष्मान ख़ुराना की मूवी बेहतर ओपेनिंग के बाद 26.45 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी.

thehindu

6- विक्रम बनाम सम्राट पृथ्वीराज

अक्षय कुमार स्टारर सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई थी, लेकिन इसने फिर भी तमिल ब्लॉकबस्टर फ़िल्म विक्रम से ज़्यादा कमाई की. सम्राट पृथ्वीराज ने हिंदी में 68.05 करोड़ कमाए, जबकि विक्रम ने 6.64 करोड़ रुपए ही कमाए थे.

imdb

ये भी पढ़ें : ‘जवान’ से लेकर ‘बाप ‘तक, ये हैं संजय दत्त की 8 बड़ी फ़िल्में, जो जल्द होंगी रिलीज़

7- राधे श्याम बनाम द कश्मीर फ़ाइल्स

सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार होने के बावजूद, प्रभास की फ़िल्म राधे श्याम फ्लॉप रही थी. द कश्मीर फ़ाइल्स ने 252.90 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि राधे श्याम ने सिर्फ़ 19.30 करोड़ रुपए ही कमाए थे.

gqindia

8- लाल सिंह चड्ढा बनाम कार्तिकेय 2

निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फ़िल्म कार्तिकेय 2 ने हिंदी में उम्मीदों से ज़्यादा कमाई की और इसे स्लीपर हिट कहा गया. हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा से फिर भी पीछे रही. लाल सिंह चड्ढा ने 58.73 करोड़ रुपए कमाए, वहीं कार्तिकेय 2 ने हिंदी में सिर्फ़ 31.05 करोड़ रुपए ही कमाए.

indiatvnews
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल