Ramya Krishnan ने ‘बाहुबली 2’ में अपने रोल के लिए खूब वाहवाही बटोरी है, लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि ये किरदार पहले श्रीदेवी को ऑफ़र किया गया था.
सूत्रों की मानें, तो श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ की मांग की थी, इसलिए उनकी जगह Ramya Krishnan को रोल दिया गया.
तीन दशकों से Ramya Krishnan इंडस्ट्री में बेहतरीन रोल करती आई हैं. तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्मों में उनका बड़ा नाम है. उन्हें बड़ी सफ़लता दिलाई 1999 में आई फ़िल्म ‘नीलाम्बरी’ ने. इसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला.
श्रीदेवी ने 2015 में आई फ़िल्म ‘Puli’ में एक नेगेटिव किरदार निभाया था, जो ‘बाहुबली 1’ के साथ रिलीज़ हुई थी. जहां बाहुबली ने सफ़लता के रिकॉर्ड्स तोड़े, वहीं ये फ़िल्म बॉक्स-ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी.