ट्विटर पर सबसे ज़्यादा Followers वाले अभिनेता बन गए शाहरुख़ ख़ान. फ़ैन्स ने कहा ‘तू ही है किंग’

Sanchita Pathak

बॉलीवुड के किंग खान ने एक और मक़ाम हासिल कर लिया है. ट्विटर पर 39 Million Followers वाले पहले अभिनेता बन गये हैं शाहरुख़ ख़ान. किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर इतनी बड़ी Fan Following वाले पहले अभिनेता बन गए हैं शाहरुख़.


अब इस बात पर पार्टी तो बनती है तो ट्विटर पर फ़ैन्स ने ट्रेन्ड करा दिया, 
#SRK39Million  

कुछ दिनों पहले शाहरुख़ ने #AskSRK Session चलाया था जिसमें एक Fan ने बॉलीवुड में उनकी ग़ैरमौजूदगी पर सवाल किया था, जिसके जवाब में SRK ने कहा था,

‘हा हा. मैं ख़ुद बॉलीवुड हूं.’  

दिलों पर राज करने वाले किंग ख़ान के लिए ट्विटर पर भर-भर के प्यार दिख रहा है- 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”