SRK Movies Controversy: पठान से पहले शाहरुख़ की इन 9 फ़िल्मों को लेकर भी हुआ था विवाद

Maahi

SRK Movies Controversy: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म पठान (Pathaan) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.  ये फ़िल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन रिलीज़ से पहले ‘पठान’ को लेकर देशभर में जमकर हंगामा मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इस फ़िल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने का ख़ूब विरोध हो रहा है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किंग ख़ान की फ़िल्म का विरोध हो रहा हो. इससे पहले भी शाहरुख़ ख़ान की इन फ़िल्मों पर काफ़ी विवाद और हंगामा खड़ा हो चुका है.

Hindustantimes

चलिए जानते हैं शाहरुख़ ख़ान की वो कौन-कौन सी फ़िल्में थी जिनकी वजह से वो निशाने पर आ चुके हैं- 

1- फ़ैन 

साल 2016 में रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘फैन’ को अपने टाइटल सॉन्ग ‘जबरा फ़ैन’ को लेकर विरोध झेलना पड़ा था. तब एक महिला ने इस गाने  को लेकर कंज्यूमर फ़ोरम में शिकायत की थी. इसके बाद मेकर्स ने महिला को 15 रुपये का मुआवज़ा दिया था.

jiosaavn

2- जब तक है जान

शाहरुख़ ख़ान और कटरीना कैफ़ स्टारर ‘जब तक है जान’ साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के साथ रिलीज़ हुई ‘सन ऑफ़ सरदार’ फ़िल्म के मेकर्स ने ‘यशराज फ़िल्म्स’ पर अपनी पसंद के ‘सिंगल स्क्रीन थिएटर्स’ को लॉक करने का आरोप लगाया था. जिस वजह से ‘सन ऑफ़ सरदार’ को काफ़ी नुक़्सान हुआ था. 

yashrajfilms

SRK Movies Controversy

3- ओम शांति ओम

दीपिका पादुकोण की डेब्यू फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म के एक सीन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज़ एक्टर मनोज कुमार ने सवाल खड़ा सवाल उठाए थे. यहां तक कि उन्होंने शाहरुख़ ख़ान को कम्युनल तक कह दिया था. 

amazon

4- बिल्लू

इरफ़ान ख़ान स्टारर ‘बिल्लू’ साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म में किंग ख़ान गेस्ट रोल में नज़र आये थे. इस फ़िल्म का नाम पहले ‘बिल्लू बार्बर’ था, लेकिन फ़िल्म को ‘बार्बर समाज’ का विरोध झेलना पड़ा. फिल्म के बढ़ते विरोध के बाद इसका नाम बदलकर ‘बिल्लू’ कर दिया गया था.

sacnilk

5- डॉन 2

शाहरुख़ ख़ान की ये एक्शन फ़िल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी. तब फ़िल्म के मेकर्स पर धोखाधड़ी के आरोप लगे थे. धोखाधड़ी का ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. हालांकि, सिनेमाघरों में एडवांस टिकट बुकिंग के चलते इस केस को ख़ारिज कर दिया गया था.

Bestoftheyear

6- पहेली

साल 2005 में रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान की इस फ़िल्म पर कन्नड़ फ़िल्म ‘नाममंडला’ की रीमेक का आरोप लगा था. इस बात को लेकर तब काफ़ी हंगामा भी हुआ था. लेकिन ‘पहेली’ के मेकर्स ने इस बात को ग़लत बताया था. 

imdb

7- अशोका

शाहरुख़ ख़ान की ये हिस्टोरिकल ड्रामा फ़िल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. ओड़िसा के संगठन ‘कलिंग सेना’ ने तब इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी विरोध किया था. इस संगठन ने मेकर्स पर फ़िल्म में स्थानीय लोगों को ग़लत तरीक़े से दिखाने का आरोप लगाया था. 

imdb

8- हे राम

साल 2000 में रिलीज़ हुई कमल हासन, शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हे राम’ महात्मा गांधी की हत्या पर बेस्ड थी. लेकिन इस फ़िल्म में महात्मा गांधी को जिस तरह से दिखाया वो कई लोगों को पसंद नहीं आया था, जिसे लेकर तब जमकर विरोध हुआ था.

Jiocinema

9- माया मेमसाब

शाहरुख़ ख़ान और दीपा साही स्टारर ‘माया मेमसाब’ फ़िल्म साल 1993 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में शाहरुख़ और दीपा के इंटिमेंट सीन को लेकर तब काफ़ी बवाल हुआ था. इसके बाद फ़िल्म से कुछ सीन हटाए भी गए थे. 

Bollywoodhungama
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल