Oscars 2023 में जिस बैक सीट पर बैठी थी RRR की टीम, जानिए उसके लिए कितने करोड़ रुपए देने पड़े थे 

Nikita Panwar

SS Rajamouli Team Paid 20 Lakhs In Oscars 2023: 95th ऑस्कर्स अवॉर्ड्स (Oscars Awards) भारत के लिए खुशियां लेकर आया. क्योंकि भारत ने इस साल 2 अवॉर्ड्स अपने नाम किये. एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू (Naatu-Naatu) को ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ का अवॉर्ड मिला था. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि निर्देशक सहित RRR की पूरी टीम पीछे की सीट्स पर बैठी थी? अगर हां, तो इसके लिए निर्देशक ने हर एक सीट के लिए 20 लाख की रक़म दी थी. लेकिन राजामौली ने ऐसा क्यों किया? ये हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे.

ये भी पढ़ें- अपना मंदिर हमेशा साथ लेकर चलते हैं RRR एक्टर राम चरण, Oscar से पहले भी की ‘श्रीराम’ की पूजा

चलिए जानतें हैं SS Rajamouli ने क्यों चुकाई इतनी मोटी रक़म अपनी टीम के लिए-

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है और जब ‘नाटू-नाटू’ का नाम अनाउंस किया गया तो RRR की टीम ख़ुशी से कूदने लगी. बेशक़ वो मोमेंट टीम के लिए बहुत ख़ास और इमोशनल था. लेकिन अब फ़िल्म के निर्देशक और उनकी टीम को लेकर एक बेहद हैरान करने वाली न्यूज़ सामने आ रही है कि ऑस्कर्स के लिए राजामौली सहित लीड एक्टर्स यानी रामचरण और जूनियर एनटीआर को पैसे देने पड़े थे.

Koimoi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ़ म्यूज़िक कंपोज़र एमएम कीरावानी और गीतकार चंद्रबोस को FREE पास मिले थे और उनके साथ उन्हें 1-1 फ़ैमिली मेंबर को जाने की अनुमति थी. लेकिन बाकी जितने भी एक्टर्स या निर्देशक थे, उन्हें टिकट ख़रीद कर लाइव इवेंट देखने की अनुमति थी.

ये भी पढ़ें- RRR ही नहीं, S. S. Rajamouli की इन 9 तेलुगु फ़िल्मों ने भी मचाया था सिनेमाघरों में तहलका

Latestly

The Economic Times की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर्स 2023 की एक टिकट का दाम 25 हज़ार डॉलर्स था, यानि 20.6 लाख रुपये. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने खुद इन टिकट का इंतज़ाम किया ताकि सब इस ऐतिहासिक मोमेंट का लुत्फ़ उठा पाएं. इस इवेंट में निर्देशक एसएस राजामौली, उनकी पत्नी, बेटे, लीड एक्टर्स, एक्टर रामचरण की पत्नी आए थे.

Jagran English

तो यही कारण था कि फ़िल्म ‘RRR’ की पूरी टीम बैक सीट पर क्यों बैठी थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी ने RRR एक्टर रामचरण की नन्ही परी को गिफ़्ट किया सोने का झूला, क़ीमत आपके होश उड़ा देगी
RRR Awards List: ऑस्कर सहित फ़िल्म ‘RRR’ अपने नाम कर चुकी है ये 17 अवॉर्ड्स, देखिये लिस्ट
‘RRR’ के Oscars और Golden Globes के कैंपेन पर जितना ख़र्चा हुआ, उतने में तो एक और फ़िल्म बन जाती
18 रीटेक, 2 हफ़्ते शूटिंग... कुछ यूं बना RRR का गोल्डन ग्लोब जीतने वाला गाना ‘नाटू-नाटू’
RRR का कमाल! Junior NTR ऑस्कर 2023 की बेस्ट एक्टर प्रिडिक्शन कैटेगरी में हुए शामिल
‘RRR’ से पहले साउथ की वो 8 पीरियड ड्रामा फ़िल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर ग़ज़ब का तहलका मचाया था