सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से जुड़ी एनसीबी की ड्रग पड़ताल में अब दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दीपिका पादुकोण की मैनेजर, करिश्मा प्रकाश को एनसीबी (नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो) ने तलब किया है.
इस पूरे वाक्ये पर कंगना रनोत ने भी ट्वीट के ज़रिए अपनी राय रखी है. कंगना ने Times Now News की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा,
‘मेरे पीछे बोलिए डिप्रेशन ड्रग अब्यूज़ की वजह से होता है. अमीर खानदान के बच्चे अपने मैनेजर से पूछते हैं माल है क्या?’
ट्रोलर्स भी अपने काम पर लग गए और अलग-अलग हैश टैग के साथ दीपिका को ट्रोल करने लगे-
बीते हफ़्ते ड्रग्स केस में सारा अली ख़ान, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खमबट्टा का नाम आया था. Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर, के.पी.एस मल्होत्रा ने बताया था कि सारा, रकुल और सिमोन को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.