यक़ीन होगा अगर हम कहें कि ‘DDLJ’ 23 साल पहले आयी थी? अब कुछ ऐसे दिखती है इसकी Star Cast

Rashi Sharma

पिछले 23 सालों से मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में लगातार दिखाई जा रही DDLJ यानि कि ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने लोगों को मोहब्बत करना सिखाया है. ‘दिल वाले दुल्हनिया…’ सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि ये एक एहसास, एक सिलसिला है. 

फ़िल्म केवल एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि ज़िन्दगी के हर रिश्ते और जज़्बातों का सिलसिला है. तभी तो आज भी अगर ये फ़िल्म टीवी पर आ रही होती है, तो फिर कोई और चैनल नहीं बदला जाता है. DDLJ मेरी तो ऑल टाइम फ़ेवरेट फ़िल्म है. फ़िल्म के हर कलाकार ने अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसलिए फ़िल्म आज भी लोगों को गुदगुदा रही है.

तो हमने सोचा कि क्यों न आज आपके लिए इसी फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में कुछ जानकारी लेकर आये हैं कि वो इन 23 सालों में कितने बदल चुके हैं. पर अफ़सोस इनमें से कुछ अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं.

1. शाहरुख़ खान

2. काजोल

3. मंदिरा बेदी

4. अनुपम खेर

5. फरीदा जलाल

6. पूजा रूपारेल

7. करण जौहर

8. परमीत सेठी

9. सतीश शाह

10. हिमानी शिवपुरी

पर अफ़सोस ये है कि फ़िल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अमरीश पूरी और अचला सचदेव इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”