कुछ दिनों पहले फेसबुक पर एक नया ट्रेंड शुरू था, जिसमें लोग अपनी पुरानी फोटोज़ को साझा करके यादों को फिर से ताज़ा कर रहे थे. यादों के इस चक्कर में न चाहते हुए भी हमें लोगों की फोटोज़ देखनी पड़ी. खैर छोड़िये इन बातों को, इन बातों में क्या रखा है?
आज हम आपको किसी दोस्त की या रिश्तेदार की पुरानी फ़ोटो या याद नहीं दिखा रहे, बल्कि आपके उन पसन्दीदा स्टार्स की फोटोज़ को साझा कर रहे हैं, जिनकी तस्वीरें कभी आपके घर की दीवारों की शान हुआ करती थी.