‘एक दो तीन…’, ‘लड़की बड़ी अंजानी है’, ‘बोले चूड़ियां…‘ जैसे सैंकड़ों सुपरहिट गीत गाए हैं गायिका अलका याग्निक ने. इन गानों से हमारी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, जिन्हें सुनने के बाद हम उनमें खो जाते हैं. उन्होंने भी यादों के समंदर में गोता लगाकर लेजंड्री सिंगर किशोर दा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इस थ्रोबैक फ़ोटो में अलका याग्निक, सपना मुखर्जी, साधना सरगम और किशोर दा जैसे सिंगर्स दिखाई दे रहे हैं. इस फ़ोटो को शेयर भले ही अलका ने किया हो मगर इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी फ़ेमस बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बताई है.
अलका याग्निक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे ऑल टाइम फ़ेवरेट किशोर दा के साथ हंसी के कुछ अनमोल पल, इस फ़ोटो में वो एक अरबी शख़्स के लुक में दिख रहे हैं. हमेशा कि तरह कुछ अतरंगी करते हुए. मैं ख़ुद को धन्य समझती हूं कि मैंने उनके जैसे सिंगर के साथ काम किया. लव यू हमेशा किशोर दा.’
इस फ़ोटो को अलका याग्निक ने सोनू निगम को भी सेंड किया था. इसे देखने के बाद उन्होंने इसके पीछे की कहानी से पर्दा उठाया है.