Story Of Bomman And Bellie: ऑस्कर्स अवॉर्ड (Oscars 2023) में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperer) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट (Best Documentary Shorts) फ़िल्म का ऑस्कर मिला है. ये डॉक्यूमेंट्री दक्षिण भारत के एक अनाथ हाथी और उसको बचाने वाले कपल की सच्ची कहानी है. ‘द एलिफेंट व्हिसपरर्स’ में बोम्मन और बेली (Bomman And Bellie) नाम का एक कपल है, जो अपनी सारी जिंदगी रघु (Raghu) नाम के एक अनाथ हाथी के बच्चे की देखभाल में लगा देता है.
ऐसे में आइए जानते कौन हैं बोम्मन और बेली और क्या है उनकी कहानी- (Bomman And Bellie Who Inspired Oscar Winning Documentary The Elephant Whisperers)
कौन हैं बोम्मन और बेली?
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की कहानी हाथी और एक आदिवासी कपल के दिल को छू लेने वाले रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें बोम्मन और बेली नाम के कपल के ज़रिए उन लोगों की कहानी दिखाई गई, जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी हाथियों के साथ काम करते है. उनकी देखभाल करते हैं और पूरी तरह से ख़्याल रखते हैं.
बोम्मन और बेली कट्टुनायकर जनजाति से ताल्लुक रखते हैं, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई नेशनल पार्क में रहते हैं. बोम्मन वैसे तो जंगली जानवरों का शिकार करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने हाथियों की देखभाल करने का फ़ैसला किया. महावत परिवार से संबंध रखने वाले बोम्मन हाथी की देखभाल करने वाले एशिया के सबसे पुराने हाथी शिविर थेप्पाकडू हाथी शिविर में काम करते हैं.
7 साल पहले शुरू की हाथियों की देखभाल
बेली को पहले जानवरों से बहुत डर लगता था. दरअसल, एक बाघ ने उनके पहले पति को मार डाला था. हालांकि, बाद में उनकी शादी बोम्मन से हो गई और फिर हाथियों के बच्चों की देखभाल करते-करते उनके मन से डर निकल गया. सबसे पहले उन्होंने साल 2017 में एक हाथी के बच्चे की देखभाल करना शुरू किया, जिसे जंगली कुत्तों ने काट लिया था.
दोनों ने हाथी का नाम रघु रखा और उसे अपने बच्चे की तरह पाला. उसके कुछ वक़्त बाद ही अम्मू नाम की एक मादा हाथी को भी उन्होंने अपने परिवार में जगह दी. रघु के बड़े होने के बाद उसे दूसरे महावत को सौंपे जाने तक चारों एकसाथ ही रहे. रघु से बिछुड़ना बोम्मन और बेली के लिए काफ़ी मुश्किल भरा रहा. अब वो पांच साल की अम्मू के साथ थेप्पाकडू हाथी शिविर में रहते हैं.
बता दें, तमिल भाषा की इस 40 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया, जबकि कार्तिकी गोंसाल्विस ने इसे डायरेक्ट किया है. 8 दिसंबर 2022 को The Elephant Whisperer को Netflix पर रिलीज़ किया गया था.
ये भी पढ़ें: Oscars 2023 Winners: ‘Naatu-Naatu’ से लेकर ‘The Elephant Whisperers’ तक, देखें विनर्स की लिस्ट