मिलिए शाहरुख़ ख़ान के इस अरबपति पड़ोसी से, जिन्होंने 100 रुपये से बनाया 11 हज़ार करोड़ का साम्राज्य

Abhay Sinha

Shah Rukh Khan Billionaire Neighbour: मुंबई अवसरों की भूमि है, जहां देश भर से लोग अपने सपनों को पूरा करने पहुंचते हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान भी दिल्ली से मुंबई पहुंच कर किंग ख़ान बन गए. SRK की तरह ही उनके पड़ोसी की भी सेम कहानी है, जो कभी 100 रुपये लेकर माया नगरी पहुंचे थे और अब वो अरबपति बन चुके हैं. शाहरुख़ के इस पड़ोसी का नाम है सुभाष रुनवाल (Subhash Runwal).

कौन हैं सुभाष रुनवाल?

80 वर्षीय रुनवाल मुंबई के टॉप डेवलपर्स में से एक हैं, जो मिडिल क्लास परिवारों को अपना घर खरीदने के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं. उनका रुनवाल ग्रुप किफ़ायती से लेकर लक्ज़री अपार्टमेंट और शॉपिंग मॉल बनाता है. (Who Is SRK Neighbour Subhash Runwal)

शाहरुख़ ख़ान के अरबपति पड़ोसी की कहानी

Story Of Shah Rukh Khan Billionaire Neighbour Subhash Runwal: रुनवाल की कहानी महाराष्ट्र के एक छोटे से कस्बे धूलिया से शुरू होती है. एक बच्चा जिसने अपने माता-पिता को आर्थिक समस्याओं से जूझते देखा. पुणे में पढ़ाई की और कॉमर्स ग्रेजुएट होने के बाद 21 वर्षीय रुनवाल अकाउंटेंट बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंच गए. उस वक़्त उनके पास महज़ 100 रुपये थे.

मुंबई में कुछ दिन काम करने के बाद वो अमेरिका में Ernst & Ernst कंपनी में बतौर सीए काम करने लगे. इस काम में उनका मन नहीं लगा तो भारत लौट आए. कुछ दि एक रसायन फर्म में उन्होंने अकाउंटेंट की साधारण नौकरी ज्वॉइन की और मुंबई के कुर्ला इलाके में वन रूम-किचन के फ्लैट में रहने लगे.

इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट बिज़नेस में उतरने का फैसला किया. उन्होंने अमेरिका में कमाई सारी संपत्ति को इस बिज़नेस को शुरू करने में लगा दिया. उन्होंने शुरुआत ठाणे में एक 22 एकड़ संपत्ति को खरीदकर की थी. इसके बाद उन्होंने यहां 10,000 वर्ग फुट में एक बड़ी हाउसिंग सोसायटी बनाई. इसके बाद सुभाष रुनवाल लोगों को सस्ती कीमत पर घर देने के लिए फेमस हो गए.

1981 में, उन्होंने 16 टावर क्लस्टर के साथ प्रमुख रुनवाल नगर का निर्माण किया. उन्होंने स्टील और फार्मा उत्पादों के निर्माण में भी हाथ आज़माया, लेकिन उन व्यवसायों को उतनी सफलता नहीं मिली.

100 से 11,500 करोड़ रुपये का सफर

स्टीर और फ़ार्मा में भले ही रुनवाल का सिक्का नहीं चला हो, मगर फिर भी, रियल एस्टेट कारोबार लगातार मजबूत होता गया. उनके दो एमबीए बेटों के प्रवेश के बाद रुनवाल ग्रुप ने मॉल निर्माण में कदम रखा. साल 2002 में रुनवाल ने मुंबई के मुलुंड इलाके में अपना पहला मॉल बनाया, जिसका उद्घाटन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया. सिंगापुर सरकार की फर्म के निवेश से उन्होंने घाटकोपर में 1.2 मिलियन वर्ग फुट का आरसिटी मॉल बनाया.

अपने शुरुआती दिनों में रुनवाल 1 BHK फ्लैट में रहते थे, मगर आज मुंबई के बांद्रा इलाके में शाहरुख खान के बंगले के बगल में उनका एक आलीशान बंगला है. आज सुभाष रुनवाल की कुल संपत्ति 11,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड याराना: बताइये कौन हैं बचपन के ये 3 जिगरी यार, जो आज हैं बॉलीवुड सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
साइकिल से चलता है ये भारतीय अरबपति, अमेरिका की नौकरी छोड़ गांव में खड़ी की 39000 करोड़ की कंपनी
ये हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं
ये हैं मुंबई के 7 सबसे महंगे आलीशान घर, देखिए कौन-कौन रहता है यहां
मिलिए ‘पाकिस्तान के अंबानी’ शाहिद ख़ान से, जिनकी संपत्ति कई भारतीय अरबपतियों से ज़्यादा है
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे
मुकेश अंबानी समेत दुनिया के 7 अरबपति, जो सोशल मीडिया पर चश्मा लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगे