जिस फ़िल्म और उसके गाने पर इतना बवाल मचाया, उसी को इज़रायली ‘अतिथि’ के सामने पेश करने दिया?

Sanchita Pathak

संजय लीला भंसाली के ‘पद्मावत’ को लेकर मची हाय-तौबा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ‘पद्मावती’ से बदलकर नाम ‘पद्मावत’ किया गया, कई जगह से काट-छांट की गई, लंबा-सा विज्ञापन छापा गया और इसके बाद ‘जौहर’ की धमकियां आने लगीं.

Forbes

इतने पर भी जब 25 जनवरी की रिलीज़ तारीख को टाला नहीं गया, तो ये तथाकथित वीर गणतंत्र दिवस पर हंगामा करने की धमकी दे रहे हैं.

हद तो तब हो गई, जब करणी सेना के ‘कायर’ हुंकार भरते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम के एक स्कूल में घुस गए और वहां तोड़-फ़ोड़ कर दी? बच्चों ने ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर प्रस्तुति दी. एक बच्चे को चोट भी आई. यानि फ़िल्म तो फ़िल्म, फ़िल्म के गाना भी बज जाये, तो ये अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएंगे.

Independent

इज़रायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu अभी भारत आए हुए हैं, सुना ही होगा. HT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों अहमादाबाद की यात्रा पर थे. इनके स्वागत के लिए आयोजित समारोह में एक बच्ची ने ‘घूमर’ गाने पर प्रस्तुति दी.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने स्कूल में हुए तोड़-फोड़ के मामले में ये कहा था,

मध्य प्रदेश में फ़िल्म पर बैन लगा है, इसलिये लोगों को इस फ़िल्म के गाने तक नहीं बजाने चाहिए. अगर कोई बैन किये हुये गाने बजाये, तो उसकी पुलिस में शिकायत करनी चाहिए न की क़ानून को अपने हाथों में लेना चाहिए. दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

समझ नहीं आ रहा कि क्या कहें? लिख दो तो कुछ लोग बुरा मान जाते हैं. अरे भाईयों, ना कोई वामपंथी हैं ना ही हिन्दू धर्म के खिलाफ़ प्रचार करने के लिए किसी ने पैसे दिये हैं. दिये होते तो आज मंगल ग्रह पर होते. ना ही यहां बात महज़ एक फ़िल्म की है. बात है लोगों के दोगलेपन की और सरकार के ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये की. बाद बाकी समझदार सभी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”