पहचान कौन! कोई हीरोइन साथ में काम करने को नहीं थी तैयार, फिर बना बॉलीवुड का बड़ा एक्शन हीरो

Maahi

बॉलीवुड के किसी भी नये एक्टर के लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं होता. ख़ासकर तक जब वो आउटसाइडर हो. ऐसे एक्टर्स को अगर सैकड़ों ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद कोई फ़िल्म मिल भी जाती है तो ये उम्मीद नहीं होती कि फ़िल्म रिलीज़ होगी या नहीं. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कई डायरेक्टरों ने ‘तुम्हारी शकल हीरो वाली नहीं है’ कहकर रिजेक्ट कर दिया था. जबकि कईयों ने तो उन्हें इडली बेचने तक की सलाह दे डाली थी.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! कभी Parle G खाकर बिताई रातें, आज है बॉलीवुड का ‘नेशनल अवॉर्ड’ विनर एक्टर

ndtv

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में अपनी बहनों के साथ नज़र आ रहा ये बच्चा आज बॉलीवुड का जाना माना एक्शन हीरो है. अपनी फ़िटनेस और एक्शन की वजह से आज बॉलीवुड में इनकी एक अलग पहचान है. ये बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने शादीशुदा होने के बाद फ़िल्मों में हीरो के तौर पर एंट्री ली थी. बॉलीवुड में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन इस एक्टर ने अपनी मेहनत से ये साबित कर दिया कि अगर एक्टिंग दम हो तो फ़ैंस आपको एक्सेप्ट कर ही लेते हैं.

इतने सारे हिंट देने के बावजूद क्या आप अब तक समझ नहीं पाए कि ये बॉलीवुड स्टार कौन है? चलिए अब आपकी इस दुविधा को हल कर ही देते हैं.

दशकों पुरानी इस तस्वीर में नज़र आ रहा ये बच्चा बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) हैं. अन्ना की फ़िल्मों में एंट्री की कहानी ही नहीं, लव लाइफ़ भी काफ़ी दिलचस्प है. सुनील शेट्टी फ़िल्मों में आने से पहले एक बड़े स्टोर के संचालक थे. एक रोज़ उन्होंने अपने स्टोर में एक लड़की को शॉपिंग करते देखा और उसे दिल दे बैठे. ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि माना थीं. फिर क्या था उन्होंने उसी दिन ठान लिया कि शादी करेंगे तो बस इसी लड़की से और 1 साल के भीतर उन्होंने माना (Mana) से शादी कर ली.

bollywoodhungama

सुनील शेट्टी ने इसके बाद एक्शन हीरो की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी. लेकिन ये काम वो अपने परिवार से छुप कर किया करते थे. एक्शन के दौरान उन्हें कितनी भी चोट लगे वो परिवार वालों को नहीं बताते थे ताकि उन्हें टेंशन न हो. इस तरह छुपते छुपाते दर्द झेलते हुए वो एक्शन सीखते रहे और उसी के दम पर कामयाबी हासिल कर सके. इसके बाद सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में ऐसा स्टारडम मिला कि एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने को तरसने लगीं.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड याराना: बताइये कौन हैं बचपन के ये 3 जिगरी यार, जो आज हैं बॉलीवुड सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल