100 करोड़ नेटवर्थ, महंगी गाड़ियों और आलीशान घर के मालिक सुनील शेट्टी जीते हैं लक्ज़री लाइफ़स्टाइल

Kratika Nigam

Suniel Shetty Luxury Lifestyle: फ़िल्म इंडस्ट्री के अन्ना यानि सुनील शेट्टी जो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सक्सेसफ़ुल बिज़नेसमैन भी हैं. इन्होंने फ़िल्मों के ज़रिए तो सबका दिल जीता ही है बिज़नेस में भी झंड गाड़े हैं. 60 साल के सुनील फ़िटनेस और लक्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने महज़ 25 साल की उम्र में फ़िल्म बलवान से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था. इसके बाद, इन्होंने अपने करियर में 100 से ज़्यादा फ़िल्में की हैं. फ़िल्मों और बिज़नेस दोनों से छप्पर फाड़ कमाई करने वाले सुनील शेट्टी को अगर बॉलीवुड का अंबानी कहें तो ग़लत नहीं होगा.

koimoi

ये भी पढ़ें: खंडाला के इस लग्ज़री होम में छुट्टियां मनाते हैं सुनील शेट्टी, 15 फ़ोटोज़ में देखें इसकी भव्यता

Suniel Shetty Luxury Lifestyle

चलिए, सुनील शेट्टी की नेटवर्थ और लक्ज़री लाइफ़स्टाइल (Suniel Shetty Luxury Lifestyle) पर एक नज़र डालते हैं.

toiimg

सुनील शेट्टी नेटवर्थ (Networth Of Sunil Shetty)

सुनील शेट्टी भले ही फ़िल्मों से दूर हो चुके हैं, लेकिन बिज़नेस में वो अपना पूरा ध्यान दे रहे हैं और अपने इस बिज़नेस से वो सालाना 100 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई करते हैं. सुनील शेट्टी के ख़ुद के कई रेस्टोरेंट और बार हैं. इसके अलावा, इनकी पत्नी माना शेट्टी के डेकॉर सेंटर हैं.

news24online

रेस्टोरेंट और प्रोडक्शन हाउस भी हैं

सुनील शेट्टी का पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर नाम का प्रोडक्शन हाउस है. इसके तले, फ़िल्म ‘खेल’, ‘रक़्त’ और ‘भागम भाग’ प्रोड्यूस हुई हैं. इनका FTC नाम से एक ऑनलाइन वेंचर है, जिसके ज़रिए नए टैलेंट की खोज की जाती है.

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी की वाइफ़ माना शेट्टी को बॉलीवुड की लेडी अंबानी कहा जाता है, वजह भी काफ़ी दिलचस्प है

orissapost

मुंबई में सुनील के Mischief Dining Bar और Club H20 नाम से क्लब भी हैं. इसके अलावा, साउथ में भी सुनील शेट्टी के रेस्टोरेंट हैं, जहां साउथ का स्पेशल खाना उड्डुपी भी मिलता है. इस बिज़नेस से वो सालाना 110 करोड़ रुपये कमाते हैं.

clubh2o

सुनील शेट्टी के पास कई लक्ज़री गाड़ियां हैं

सुनील शेट्टी के पास कई महंगी और लक्ज़री गाड़ियां हैं, जो उनकी लक्ज़री लाइफ़स्टाइल में चार चांद लगाती हैं. इनके पास, Toyota Prado Land Cruiser, Jeep Wrangler, Mercedes Benz GLS 350D, Hummer H2, BMW X5, Jaguar XF और Mercedes E-Class जैसी लक्ज़री गाड़ियां हैं. इसके अलावा, इनके पास Royal Enfield Machismo 500 बाइक भी है.

Land Cruiser

topgear

Jeep Wrangler

wikimedia

मुंबई के पॉश इलाक़े के साथ-साथ खंडाला में भी हैं आलीशान घर

सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ Altamount Road पर बने पृथ्वी अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा, वो कई हॉलिडे होम के मालिक हैं, उनका खंडाला में एक आलीशान हॉलिडे होम भी है. जहां वो अक्सर अपने बिज़नेस से छुट्टी लेकर समय बिताते हैं.

woodenstreet

आपको बता दें, सुनील शेट्टी किक बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हैं और उन्होंने हिंदी फ़िल्मों के अलावा हॉलीवुड फ़िल्म Don’t Stop Dreaming और तमिल फ़िल्म 12B में भी काम किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल