हाल ही में टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू ने ‘मैं हिंदी फ़िल्में करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहता, क्योंकि बॉलीवुड मुझे अफ़ॉर्ड ही नहीं कर सकता’ बयान देकर बॉलीवुड स्टार्स की नीदें उड़ा दी थी. इसके बाद से ही फ़ैंस इस बात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि कोई बॉलीवुड स्टार आगे आकर महेश बाबू को मुंहतोड़ जवाब देगा. इस बीच बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को दिया क़रारा जवाब दिया है. सुनील ने महेश बाबू की बात पर पलटवार करते हुए कहा ‘बाप बाप होता है’. अब सुनील शेट्टी की इस बात से न जाने कितने साउथ सुपरस्टार्स को मिर्ची लगने वाली है.
ये भी पढ़ें: टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की वो 10 फ़िल्में, जिन्होंने सिनेमाघरों में की थी ताबड़तोड़ कमाई
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बॉलीवुड में एक एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं. इसके अलावा वो ‘हेरा-फेरी’ जैसी कई कॉमेडी फ़िल्मों में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं. सुनील ने साल 1992 में ‘बलवान’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘बॉर्डर’, ‘भाई’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘क़यामत’, ‘फिर हेरा फेरी’, मैं हूं ना’, हलचल’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी हिट फ़िल्मों एक्टिंग के जलवे बिखेरे थे.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) केवल बॉलीवुड ही नहीं, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाला, मराठी, अंग्रेज़ी और नेपाली फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं. वो ‘धड़कन’ और ‘मैं हूं ना’ फ़िल्मों के लिए ‘बेस्ट विलेन’ का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. सुनील शेट्टी कई साउथ इंडियन फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. आज हम आपके लिए इन्हीं फ़िल्मों की लिस्ट लेकर आये हैं.
Suniel Shetty
1- Ghani
वरुण तेज़ स्टारर ये तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म साल 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी ने ‘विजेंदर सिन्हा’ का किरदार निभाया था. क़रीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फ़िल्म ‘घनी’ ने केवल 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप साबित हुई थी.
2- Marakkar: Lion of the Arabian Sea
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर इस पीरियड-ड्रामा-एक्शन फ़िल्म में सुनील शेट्टी ने ‘चंद्रोथ पनिकर’ का किरदार निभाया था. प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुई थी. इसका बजट 85-100 करोड़ रुपये के बीच था, लेकिन फ़िल्म केवल 39.72 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी.
3- Mosagallu
विष्णु मंचू और काजल अग्रवाल स्टारर इस तेलुगु टेक्नो थ्रिलर फ़िल्म में सुनील शेट्टी ने ‘ACP कुमार’ का किरदार निभाया था.साल 2020 में रिलीज़ इस फ़िल्म का सब्जेक्ट एकदम नया था. बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई. क़रीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने केवल 38 करोड़ रुपये कमाये.
4- Darbar
सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर तमिल फ़िल्म ‘दरबार’ 9 जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी ने ‘हरिहरन चोपड़ा’ का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म का बजट 190 से 240 करोड़ रुपये के बीच था. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5- Pailwaan
कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप स्टारर कन्नड़ स्पोर्ट्स-ड्रामा फ़िल्म ‘पैलवान’ में सुनील शेट्टी ने ‘सरकार’ नामक किरदार निभाया था. फ़िल्म में सुदीप ने किच्चा नामक रेसलर का किरदार निभाया था, जबकि सुनील शेट्टी ने उनके मेंटर सरकार का किरदार निभाया था. 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 53 करोड़ रुपये कमाये थे.
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की वो 11 बेहतरीन फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर गाड़े थे सफलता के झंडे
6- 12B
शाम, सिमरन और ज्योतिका स्टारर ये रोमांटिक तमिल फ़िल्म साल 28 सितंबर 2001 को रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी ने ‘अरविंद’ का किरदार निभाया था. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औसत साबित हुई थी.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इसके अलावा मलयालम फ़िल्म ‘Kakkakuyil’ और ‘Kalimannu’ में स्पेशियल अपीरियंस भी दे चुके हैं.