पहचान कौन? ये बच्चा अब बन गया है बहुत बड़ा सुपरस्टार, डेब्यू के लिए मुश्किल से मिली थी एक्ट्रेस

J P Gupta

This Child Is Now A Bollywood Superstar: इस फ़ोटो में ये जो बच्चा अपनी दो बहनों के साथ नज़र आ रहा है, पहचाना आपने ये कौन है? आज के समय में ये बहुत बड़ा बॉलीवुड स्टार है. 

Quora

मगर एक दौर ऐसा था जब इसके साथ कोई एक्ट्रेस काम करने को तैयार नहीं होती थी. इसकी वजह थी शादीशुदा होना. विवाहित होने के चलते इसे कोई भी अपनी फ़िल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बचपन में हकलाता था ये स्टार किड, पहली फ़िल्म से ही बन गया सुपरस्टार

घरवाले भी नहीं चाहते थे बेटा फ़िल्मों में काम करे

Indian Express 

घरवाले भी नहीं चाहते थे कि वो फ़िल्मों में काम करे, वो तो चाहते थे कि बेटा पारिवारिक बिज़नेस संभाल अपना जीवन बिताएं. मगर बेटे ने भी ठान लिया था कि वो स्टार बनकर ही रहेगा. उसके लिए चाहे जो भी कुछ करना हो. इसलिए मां-बाप से छुपकर एक्शन हीरो बनने की ट्रेनिंग लेने लगे. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? रजनीकांत के साथ खड़ा ये बच्चा बन गया है साउथ का सुपरस्टार, अब थलाइवा को भी देता है टक्कर

शादी के बाद किया था फ़िल्मों में काम

Pinterest

ट्रेनिंग के दौरान चोट भी लग जाती तो माता-पिता को नहीं बताते. अब भी नहीं पहचान पाए ये कौन है? ये कोई और नहीं बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी हैं. शादी के बाद जब इन्होंने फ़िल्मी दुनिया का रुख किया तब कोई एक्ट्रेस जल्दी इनके साथ काम करने को तैयार न होती. इंडस्ट्री में भी शादीशुदा एक्टर को कम तरजीह दी जाती थी. 

इस एक्ट्रेस ने दिया था साथ

Times

तब दिव्या भारती (Divya Bharti) ने सुनील शेट्टी के साथ काम करने की हामी भरी. फिर दोनों ‘बलवान’ फ़िल्म में साथ नजर आए, जो हिट रही. इस मूवी के बाद सुनील शेट्टी का करियर पटरी पर आ गया और उन्हें मूवीज़ के ऑफ़र मिलने लगे. अब सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्शन स्टार हैं. इन्हें लोग एक्शन हीरो के रूप में जानते हैं. 

मिले हैं कई अवॉर्ड

सुनील शेट्टी केवल बॉलीवुड ही नहीं, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, अंग्रेज़ी और नेपाली फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं. सुनील ‘धड़कन’ और ‘मैं हूं ना’ फ़िल्मों के लिए ‘बेस्ट विलेन’ का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. इनकी कुछ यादगार फ़िल्में हैं  ‘बलवान’, ‘दिलवाले’, ‘मोहरा’, ‘गोपी किशन’, ‘बॉर्डर’, ‘भाई’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘क़यामत’, ‘फिर हेरा फेरी’, मैं हूं ना’, हलचल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ आदि.

क़रीब 3 दशक से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं सुनील शेट्टी. वो एक सफल प्रोड्यूसर और बिज़नेसमैन भी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल