ये तस्वीरें साबित करती हैं कि 55 साल की उम्र में भी क्यों सुनील शेट्टी बॉलीवुड के अन्ना हैं

Sumit Gaur

बड़े पर्दे पर बेहतरीन पारी खेलने के बाद सुनील शेट्टी अब टेलीविज़न की दुनिया में कदम रख रहे हैं. ‘India’s Asli Champions…Hai Dum’ के ज़रिये सुनील शेट्टी टी.वी पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी शो के लिए हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक फ़ोटोशूट कराया, जिसमें उनकी फ़िटनेस की झलक भी देखने को मिल रही है. आज हम आपके लिए सुनील शेट्टी इसी फ़ोटोशूट की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देख कर आप भी अन्ना की के दीवाने हो जायेंगे.

ये लड़का कुछ करके मानेगा.

इतनी एनर्जी लाते कहां से हो भाई?

लुक तो देखो लड़के का.

अन्ना चौबीस घंटे चौकन्ना.

गुरु जी खाते क्या हो?

कसम उड़ान छल्ले की, लड़का बहुत आगे निकलेगा.

बिरला सीमेंट भी अन्ना से मज़बूती उधार लेता है.

सलमान भाई को टक्कर दे सकते हैं जनाब.

का हुआ दादा?

तू रुक मैं आया.

वो देखो, मेरा जिम.

ऐसे न मुझे तुम देखो, सीने से लगा लूंगा.

ख़ामोश.

अब किसका नंबर है?

ई कौन प्रदेश है?

मूछें हो, तो नत्थूराम जैसी.

आ हो जाये दो-दो हाथ.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”