हाल ही में सनी लियॉन ने अपना 36वां जन्मदिन बड़ी ही सादगी के साथ मनाया था. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने लॉस एंजलिस के Sherman Oaks में एक ख़ूबसूरत-सा बंगला खरीदा है. Beverly Hills से 30 मिनट की दूरी इस बंगले की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
लॉस एंजलिस का ये एरिया हॉलीवुड स्टार्स का घर माना जाता है, जहां टॉम क्रूज से ले कर शकीरा जैसे सेलेब्स घूमते हुए दिखाई देते हैं. सनी ने अपने बंगले की फ़ोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर फैंस के लिए शेयर भी किया.
इस बंगले में 5 बैडरूम, एक स्विमिंग पुल और महंगे लॉन के साथ ही एक आउटडोर डाइनिंग एरिया भी है, जहां से हॉलीवुड की पहचान उसका साइन बोर्ड भी देखा जा सकता है.
इस बंगले के बारे में सनी के पति Daniel Weber का कहना है कि ‘हम इस बंगले को कई दिनों से खरीदना चाहते थे. अपने घर को सजाने के लिए हमने दुनिया भर से ख़ूबसूरत चीज़ों को इकट्ठा किया है. ये घर हमारी पहचान को दर्शाता है.’
घर में घुसते ही आपको भगवान गणेश की कांस्य मूर्ति के अलावा नेपाल से लाया गया एक स्तूप भी दिखाई देगा, जिसे हाथों से बनाया गया है.