बॉर्डर 2 में दिखाई देगा ये सुपरस्टार, दे चुका है कई हिट्स, सुनील शेट्टी का बेटा भी निभाएगा अहम रोल

J P Gupta

Border 2 Cast: 1997 में आई वार ड्रामा मूवी ‘बॉर्डर’ (Border) आज भी लोगों के दिलों में ख़ास जगह रखती है. इसे देखने के बाद आज लोगों के अंदर देशभक्ति उमड़ने लगती है. ख़ासकर फ़िल्म के लीड हीरो सनी देओल (Sunny Deol) उर्फ़ मेजर कुलदीप की दहाड़ और डायलॉग बहुत याद आते हैं. 

Radio

इस फ़िल्म में सनी पाजी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, समेत कई सितारे मुख्य भूमिका में थे. इसके सीक्वेल का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. सनी देओल की फ़िल्म ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद ही ‘बॉर्डर-2’ की घोषणा हुई थी. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अमिताभ करते थे कोलकाता में नौकरी, भाई ने दिखाया था फ़िल्मों में जाने का रास्ता

जेपी दत्ता ही करेंगे डायरेक्ट

Hindustan Times

इस मूवी को जेपी दत्ता (JP Dutta) ही डायरेक्ट करेंगे. इसकी कास्टिंग और स्टोरी पर काम चल रहा है. इसी बीच इस मूवी में दो एक्टर्स को कास्ट करने की ख़बर आई है. एक कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुका है और दूसरा सुनील शेट्टी का बेटा है. 

ये भी पढ़ें: सनी देओल के करियर के 8 बेस्ट रोल्स, जिनमें उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से मचा दिया था ‘गदर’

इन दो एक्टर्स की हुई एंट्री

The Indian Express

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी में सुपरस्टार आयुष्मान ख़ुराना (Ayushmann Khurrana)को कास्ट किया गया है. आयुष्मान ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बाला’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं. उनके साथ ही अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को भी इसमें लिया गया है. वो आख़िरी बार फ़िल्म ‘तड़प’ में नज़र आए थे.  

पहली बार पर्दे पर नज़र आएगी इनकी जोड़ी

X.com

ये पहली बार होगा जब सनी देओल और आयुष्मान ख़ुराना की जोड़ी एक साथ किसी मूवी में नज़र आएगी. जब दो बड़े स्टार और एक सुपरहिट मूवी का सीक्वेल बनेगा तो बॉक्स ऑफ़िस पर पैसों की बरसात होना तय है. लोग इसे अभी से ही सुपरहिट बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि ‘बॉर्डर-2’ (Border 2) एक बड़े बजट वाली मूवी होगी. इसमें कई कलाकार दिखाई देंगे. इस मूवी की शूटिंग 2024 में शुरू हो सकती है.

Peepingmoon

बॉर्डर को बेस्ट फ़िल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था और फ़िल्मफ़ेयर ने बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड इसके लिए जेपी दत्ता को दिया था. इस बार भी अवॉर्ड्स की झड़ी लग सकती है. आपका क्या कहना है?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार