सनी देओल की इस फ़िल्म ने बनाया था सबसे ज़्यादा कमाई का महारिकॉर्ड, लेकिन 1 दिन बाद ही टूट गया

Nikita Panwar

Sunny Deol’s Film All-Time Record For One Day: सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार होते हैं. उन्होंने बॉलीवुड को ‘बेताब’, ‘त्रिदेव’, ‘डर’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘जीत’, ‘ज़िद्दी’, ‘बॉर्डर’, ‘गदर’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. लेकिन सनी देओल की एक फ़िल्म ऐसी भी थी जिसने हिंदी सिनेमा के पिछले सारे बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फ़िल्म के नाम एक ऐसा महारिकॉर्ड भी था, जो केवल 1 दिन बाद ही टूट गया था. क्या था वो रिकॉर्ड चलिए इस आर्टिकल के माध्यम जानते हैं.

ये भी पढ़ें: बताओ इस मूवी का नाम जिसने बॉयकॉट की आंधी चीर थिएटर में की थी बंपर कमाई, बनी 2020 की सुपरहिट फ़िल्म

सनी देओल की इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने बॉलीवुड ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. ये एक ऐसी फ़िल्म थी, जिस पर इंवेस्टर्स ने पैसे लगाने से भी मना कर दिया था. फ़िल्म को जैसे-तैसे इसे रिलीज़ किया गया. लेकिन रिलीज़ होते ही सिनेमाघरों में लोगों भीड़ टूट पड़ी. इस ये बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी बनी.

dnaindia

सनी देओल की इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का नाम ‘गदर-2’ है. ये ‘गदर’ की सीक्वल थी. सनी देओल की इस एक्शन फ़िल्म ने शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ के रिकॉर्ड भी तोड़ डाले थे. शाहरुख़ की ‘पठान’ ने जहां 524 करोड़ रुपये कमाए, वहीं ‘ग़दर-2’ 526 करोड़ रुपये की कमाई करके पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म बनी. लेकिन ‘ग़दर-2’ का ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड मात्र 1 दिन तक ही टिक पाया.

दरअसल, सनी देओल की ‘गदर-2’ की रिलीज़ के कुछ दिन बाद ही शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘जवान’ रिलीज़ हो गई थी. किंग ख़ान की इस एक्शन फ़िल्म ने कुछ ही दिनों में एक-एक करके ‘गदर-2’ के बॉक्स ऑफ़िस तोड़ने शुरू कर दिए. इस बीच ‘जवान’ ने ‘ग़दर-2’ के सिनेमाघरों में रहते हुए तेज़ी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया और जल्द ही ‘ग़दर-2’ का 526 करोड़ रुपये का महारिकॉर्ड भी धराशाही कर दिया. इस तरह से ग़दर-2′ का 526 करोड़ रुपये का महारिकॉर्ड केवल 1 दिन के लिए ही रहा.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ की इस मूवी का नाम बताओ, जिसमें डायरेक्टर बना था एक्टर, फिर भी नहीं चली ये फ़िल्म

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल