‘गदर 2’ का कनेक्शन रामायण और महाभारत से है, ये बात फ़िल्म निर्देशक के नज़रिये से समझिए

Nikita Panwar

Sunny Deol’s ‘Gadar 2’ Has Ramayana And Mahabharat Connection: ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. जिसमें सनी देओल का एक्शन और अमीषा पटेल की ख़ूबसूरती नज़र आ रही है. इस फ़िल्म के ट्रेलर में एक बार और तारा और सकीना की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. जिसे देखने के लिए फ़ैंस बहुत बेताब हैं. 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में रामायण और महाभारत भी कनेक्शन देखने को मिलेगा. नहीं विश्वास, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताएंगे (Gadar 2 and Ramayana & Mahabharat Connection)-

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Dialogues: सनी पाजी के ये 7 डायलॉग्स एक बार फिर थिएटर में ‘गदर’ मचाने को हैं तैयार

आइए बताते हैं आपको फ़िल्म ‘गदर 2’ और महाभारत का कनेक्शन (Sunny Deol’s ‘Gadar 2’ Has Ramayan And Mahabharat Connection)-

2001 पीरियड फ़िल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल ‘गदर 2’ के लिए फ़ैंस बहुत उत्सुक हैं. फ़िल्म 1970 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की दिखाई गई है. फ़िल्म के ट्रेलर के पहले भाग में सनी देओल की एक्शन पैक्ड सीन्स दिखाए गए हैं. जिसके बाद स्टोरी में सकीना और उसका बेटा आता है. फ़िल्म में सकीना और तारा सिंह के प्यार के अलावा सकीना और उसके बेटे की प्यार भरी मां-बेटे की केमिस्ट्री भी दिखाई गई है.

फ़िल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फ़िल्म के प्रोमोशंस भी ज़ोरो शोरों से चल रहीं हैं. फ़िल्म के कास्ट, सीन्स और कहानी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में किसी ने सनी देओल से एक बहुत ही अनोखा सवाल पूछ डाला-

“आपने फ़िल्म में अभिमन्यु की तरह चक्र जैसा गाड़ी का पहिया उठाया है. आप और उत्कर्ष युद्ध के मैदान में उसी तरह खड़े दिखे जैसे महाभारत में अर्जुन ने भगवान कृष्ण के साथ मिलकर युद्ध लड़ा था. क्या फ़िल्म महाभारत भारत से प्रेरित है?”

जिसके जवाब में फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहते हुए जवाब दिया, “हां मैंने महाभारत से प्रेरणा लेकर फ़िल्म बनाई है. फ़िल्म रामायण और महाभारत से बेहद प्रेरित है. कथा तो मैं रामायण, महाभारत से ही लेता हूं. पिछली फ़िल्म भी रामायण ही थी. राम सीता को लेने के लिए लंका में आते थे. ये भी देखिये क्या होता है. जब आप फिल्म देखेंगे, तो इससे रिलेट कर पाएंगे”.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: “गदर को गटर तक कहा”, सन्नी देओल ने बताया कैसे Gadar को बुरा बता ख़रीदने से मना किया गया था

क्या आप ये फ़िल्म देखने जाएंगे?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल