सन्नी देओल की 6 लव स्टोरीज़ वाली मूवीज़ से पता चलता है कि ये Angry Man नहीं क्यूट Lover Boy भी हैं

J P Gupta

Sunny Deol Love Story Movie: बॉलीवुड स्टार सनी देओल को अक्सर लोग एक्शन स्टार समझने की ग़लती कर बैठते हैं. माना की उन्होंने बहुत सारी एक्शन-थ्रिलर फ़िल्में की हैं, वो अधिकतर मूवी में गुस्से में विलेन पर दहाड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन उनका एक सॉफ़्ट कॉर्नर भी है. 

Pinterest

वो भी एक लवर की तरह पर्दे पर एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सकते हैं. ऐसे की उनके आगे बड़े-बड़े रोमांटिक हीरो फ़ेल हो जाएं. आपको यक़ीन नहीं आता तो उनकी ये लव स्टोरी वाली फ़िल्में आज ही देख डालो. आप भी कहने लगोगे कि सच में सनी पाजी अंडररेटेड रोमांटिक हीरो हैं. 

Sunny Deol Romantic Movies

ये भी पढ़ें: ‘गदर’ के बाद 33 फ़्लॉप फ़िल्में, सन्नी देओल का करियर हो गया था बर्बाद, इस फ़िल्म से पलटेगी क़िस्मत

1. बेताब (Betaab)

Airtel

आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल ने 1983 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक रोमांटिक फ़िल्म से की थी. ‘बेताब’ में इनका रोमांटिक अंदाज़ लोगों को पसंद आया था. मूवी भी सुपरहिट थी. 

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से कमबैक करने जा रही है बॉलीवुड की ये दबंग एक्ट्रेस, बिग बॉस में किया था हंगामा

2. सोहनी महिवाल (Sohni Mahiwal)

Netflix

‘बेताब’ के बाद सनी देओल ने पंजाब के लैला-मजनू कहे जाने वाले सोहनी महिवाल की लव स्टोरी वाली मूवी की थी. इसमें पूनम ढिल्लों और सनी देओल की जोड़ी दर्शकों को भाई थी. सनी पाजी को फिर से रोमांटिक हीरो के रूप में पसंद किया गया था.

3. डर (Darr)

IMDb

यशराज की इस मूवी को भले ही शाहरुख़ के साइको रोल के लिए जाना जाता हो, लेकिन यहां आप एक लवर के रूप में सनी देओल को कतई नजरअंदाज नहीं कर सकते. जूही के साथ उनकी जोड़ी काफ़ी जंची थी. सनी देओल ने यहां शाहरुख़ ख़ान के किरदार को कड़ी टक्कर दी थी. 

4. जीत (Jeet)

Bollywood

इस मूवी में सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर जैसे सितारे थे. फ़िल्में एक लव ट्रायंगल था इनके बीच. सनी देओल का किरदार गुंडा होता है, लेकिन वो करिश्मा से प्यार करता है. वो उसके और उसके परिवार की रक्षा करता, जबकि करिश्मा की शादी कहीं र तय हो जाती है. अच्छे दिल वाले लवर और गुंडे के रोल में भी सनी देओल ख़ूब जमे थे. 

5. दिल्लगी (Dillagi)

The Indian Express

इसमें दो भाईयों की कहानी है जो एक ही लड़की से प्यार करते हैं. सनी देओल ने बड़े भाई और बॉबी देओल ने छोटे भाई का रोल प्ले किया था. लीडिंग एक्ट्रेस थीं उर्मिला मातोंडकर. सनी देओल की लवर बॉय वाली इमेज यहां भी देखने को मिली थी. 

6. गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)

Gadar

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित इस मूवी में उससे ही जुड़ी एक लव स्टोरी भी थी. एक सिख तारा सिंह यानी सनी देओल और एक मुस्लिम लड़की शकीना यानी अमीषा पटेल. दोनों की लव स्टोरी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बहुत जल्द ही गदर-2 भी रिलीज़ होने वाली है, उम्मीद है इसे भी दर्शक काफ़ी पसंद करेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें