Sunny Deol Love Story Movie: बॉलीवुड स्टार सनी देओल को अक्सर लोग एक्शन स्टार समझने की ग़लती कर बैठते हैं. माना की उन्होंने बहुत सारी एक्शन-थ्रिलर फ़िल्में की हैं, वो अधिकतर मूवी में गुस्से में विलेन पर दहाड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन उनका एक सॉफ़्ट कॉर्नर भी है.
वो भी एक लवर की तरह पर्दे पर एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सकते हैं. ऐसे की उनके आगे बड़े-बड़े रोमांटिक हीरो फ़ेल हो जाएं. आपको यक़ीन नहीं आता तो उनकी ये लव स्टोरी वाली फ़िल्में आज ही देख डालो. आप भी कहने लगोगे कि सच में सनी पाजी अंडररेटेड रोमांटिक हीरो हैं.
Sunny Deol Romantic Movies
ये भी पढ़ें: ‘गदर’ के बाद 33 फ़्लॉप फ़िल्में, सन्नी देओल का करियर हो गया था बर्बाद, इस फ़िल्म से पलटेगी क़िस्मत
1. बेताब (Betaab)
आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी देओल ने 1983 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक रोमांटिक फ़िल्म से की थी. ‘बेताब’ में इनका रोमांटिक अंदाज़ लोगों को पसंद आया था. मूवी भी सुपरहिट थी.
ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से कमबैक करने जा रही है बॉलीवुड की ये दबंग एक्ट्रेस, बिग बॉस में किया था हंगामा
2. सोहनी महिवाल (Sohni Mahiwal)
‘बेताब’ के बाद सनी देओल ने पंजाब के लैला-मजनू कहे जाने वाले सोहनी महिवाल की लव स्टोरी वाली मूवी की थी. इसमें पूनम ढिल्लों और सनी देओल की जोड़ी दर्शकों को भाई थी. सनी पाजी को फिर से रोमांटिक हीरो के रूप में पसंद किया गया था.
3. डर (Darr)
यशराज की इस मूवी को भले ही शाहरुख़ के साइको रोल के लिए जाना जाता हो, लेकिन यहां आप एक लवर के रूप में सनी देओल को कतई नजरअंदाज नहीं कर सकते. जूही के साथ उनकी जोड़ी काफ़ी जंची थी. सनी देओल ने यहां शाहरुख़ ख़ान के किरदार को कड़ी टक्कर दी थी.
4. जीत (Jeet)
इस मूवी में सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर जैसे सितारे थे. फ़िल्में एक लव ट्रायंगल था इनके बीच. सनी देओल का किरदार गुंडा होता है, लेकिन वो करिश्मा से प्यार करता है. वो उसके और उसके परिवार की रक्षा करता, जबकि करिश्मा की शादी कहीं र तय हो जाती है. अच्छे दिल वाले लवर और गुंडे के रोल में भी सनी देओल ख़ूब जमे थे.
5. दिल्लगी (Dillagi)
इसमें दो भाईयों की कहानी है जो एक ही लड़की से प्यार करते हैं. सनी देओल ने बड़े भाई और बॉबी देओल ने छोटे भाई का रोल प्ले किया था. लीडिंग एक्ट्रेस थीं उर्मिला मातोंडकर. सनी देओल की लवर बॉय वाली इमेज यहां भी देखने को मिली थी.
6. गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)
भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित इस मूवी में उससे ही जुड़ी एक लव स्टोरी भी थी. एक सिख तारा सिंह यानी सनी देओल और एक मुस्लिम लड़की शकीना यानी अमीषा पटेल. दोनों की लव स्टोरी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बहुत जल्द ही गदर-2 भी रिलीज़ होने वाली है, उम्मीद है इसे भी दर्शक काफ़ी पसंद करेंगे.