‘केसरी’ और ‘लज्जा’ सहित वो 9 फ़िल्में जिनके लीड रोल के लिए सनी देओल थे पहली पसंद

Kratika Nigam

Sunny Deol: 90 के दशक में सनी देओल अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज़ से छा गए थे. सनी देओल का ढाई किलो का हाथ इतना फ़ेमस हुआ कि वो आज इनकी पहचान बन चुका है. सनी इस समय अपनी फ़िल्म गदर 2 को लेकर काफ़ी बिज़ी हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि, एक से बढ़कर एक हिट देने वाले सनी देओल का भी करियर ग्राफ़ काफ़ी समय से ज़्यादा बेहतर नहीं था. इसकी वजह कहीं न कहीं ख़ुद सनी देओल ही हैं क्योंकि इन्होंने कई ऐसी फ़िल्मों को ठुकराया जो इनके करियर को और भी ऊंचाइयां दे सकती थीं.

https://www.instagram.com/p/Cn3hlciJ39C/?hl=en

आइए जानते हैं कि आख़िर वो फ़िल्में कौन-सी थी, जिन्हें सनी देओल (Sunny Deol) ने ठुकराया दिया.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब सनी देओल ने सेट पर अनिल कपूर का गला इतनी ज़ोर से दबाया कि अटक गईं थी उनकी सांसें

1. केसरी (Kesari)

अक्षय कुमार से पहले फ़िल्म ‘केसरी’ सनी देओल को ऑफ़र हुई थी, लेकिन इन्होंने इस फ़िल्म को ठुकरा दिया.

Image Source: tosshub

2. लज्जा (Lajja)

सनी देओल के फ़िल्म ‘लज्जा’ में अजय देवगन वाला किरदार ऑफ़र किया गया था, लेकिन इनके मना करने के बाद इस रोल के लिए अजय देवगन को चुना गया.

Image Source: ytimg

3. कोयला (Koyla)

सोर्सेस की मानें तो, ‘कोयला’ शाहरुख़ से पहले सनी देओल को ऑफ़र हुई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते सनी ने इस बेहतरीन फ़िल्म को भी ठुकरा दिया.

Image Source: tmdb

4. त्रिमूर्ति (Trimurti)

फ़िल्म ‘त्रिमूर्ति’ में अनिल कपूर का रोल सनी देओल को दिया जा रहा था मगर इन्होंने इसे भी ठुकराने में समय नहीं लगाया.

Image Source: ytimg

5. दीवाना (Deewana)

कहानी हो या गाने फ़िल्म ‘दीवाना’ हर तरह से लाजवाब फ़िल्म थी. इसमें ऋषि कपूर, दिव्या भारती और शाहरुख़ ख़ान मुख्य भूमिका में थे. अगर सनी देओल ने ऋषि कपूर वाले रोल के लिए मना नहीं किया होता तो उनके करियर में एक ये भी हिट फ़िल्म जुड़ जाती.

Image Source: hotstarext

6. पुकार (Pukar)

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फ़िल्म ‘पुकार’ में अनिल की जगह सनी देओल आने वाले थे लेकिन सनी देओल ने निजी कारणों के चलते फ़िल्म को मना कर दिया.

Image Source: ytimg

7. बादल (Badal)

बॉबी देओल की फ़िल्म ‘बादल’ पहले सनी देओल को ऑफ़र हुई थी उनके मना करने के बाद फ़िल्म बॉबी देओल की एंट्री हुई.

Image Source: ytimg

8. लाल बादशाह (Lal Baadshah)

फ़िल्म ‘लाल बादशाह’ के लिए भी अमिताभ बच्चन से पहले सनी देओल को अप्रोच किया गया था, लेकिन सनी ने इसे करने से मना कर दिया.

Image Source: ytimg

9. जानवर (Jaanwar)

अक्षय कुमार की हिट फ़िल्म ‘जानवर’ पहले सनी देओल को ऑफ़र हुई थी मगर ऐसा ही रोल ‘जीत’ में करने के चलते सनी ने इसे मना कर दिया.

Image Source: sacnilk

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स की ये 10 जोड़ियां हमउम्र हैं, पर जानकर यकीन नहीं कर पाओगे

इसे तो विनाश काले विपरीत बुद्धि वाले हालत कहेंगे क्योंकि अगर इन फ़िल्मों को सनी ने नहीं ठुकराया होता तो शायद सलमान, शाहरुख़, आमिर, अक्षय और अजय देवगन के कॉम्प्टीशन में सनी देओल में खड़े होते!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल