Fans की ये भयानक भीड़ देख रहे हो? ये रजनीकांत के लिए नहीं, बल्कि सनी लियॉन के लिए है

Vishu

भारत में सनी लियॉन की फ़ैन फॉलोविंग ज़बरदस्त है लेकिन क्या ये बॉलीवुड के बड़े सितारों से भी ज़्यादा है? आप खुद ही फ़ैसला कर लीजिए.

क्या आप इस जनसैलाब के बीच सफ़ेद रंग की कार देख पा रहे हैं? दरअसल वही सनी की कार है. केरल ट्रिप पर पहुंची सनी को देखने के लिए लोगों का भयानक हुजूम उमड़ पड़ा. एक बार को तो ऐसा लगा मानो रजनीकांत को देखने के लिए भीड़ उमड़ी हो.

सनी भी लोगों के स्वागत से बेहद खुश थीं और उन्होंने अपनी इस खुशी को ट्वीट कर जाहिर किया.

सोशल मीडिया पर एक्टिव सनी को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने हाल ही में लातूर की एक 21 महीने की लड़की को गोद लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं. इस बच्ची का नाम निशा कौर वेबर रखा गया है.

यूं तो सनी ज़्यादातर फ़िल्मों में आइटम नंबर्स में ही नज़र आती हैं, लेकिन अपने एटीट्यूड के चलते भारतीय दर्शकों और पॉ़प कल्चर मीडिया ने उन्हें हाथों हाथ लिया है. गौरतलब है कि संजय दत्त की आने वाली फ़िल्म भूमि में भी वे एक डांस नंबर में नज़र आने वाली हैं.

भले ही साउथ और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स की आज क्रेज़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग हो लेकिन ये तस्वीर साफ़ करती है कि सनी लियॉन पिछले कुछ सालों में तेज़ी से स्टारडम की ओर बढ़ी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”