Superstar Allu Arjun Unknown Facts In Hindi: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) तेलुगू इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, जिनके यूनीक स्टाइल, वर्सटैलिटी और जबरदस्त एक्टिंग के फ़ैन्स दीवाने हैं. पिछले 20 सालों में अल्लू अर्जुन ने फ़िल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं. उनकी आने वाली फ़िल्म पुष्पा-2 (Pushpa 2) के जबरबस्त लुक को भी लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं. वैसे एक्टिंग के अलावा भी अल्लू की ज़िंदगी के कुछ ऐसे फ़ैक्ट्स हैं, जो काफ़ी दिलचस्प हैं. आज अल्लू 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन की ज़िंदगी से जुड़े Unknown facts.
ये भी पढ़ें: साउथ सिनेमा के वो 10 सुपरस्टार्स, जो ले रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स से कहीं ज़्यादा फ़ीस
चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन की ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प तथ्य (Unknown Facts About Allu Arjun)-
1- वैसे तो अल्लू अर्जुन की डेब्यू फ़िल्म ‘गंगोत्री’ है. जो 2003 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन उससे पहले 3 साल की उम्र में अल्लू अर्जुन ने फ़िल्म ‘विजेता 1985’ में पहली बार कैमरा फ़ेस किया था.
2- अर्जुन की डांस स्किल्स भी शानदार है. फ़िल्मों में उनके डांस स्टेप्स कमाल के होते हैं. लेकिन उनके डांस में लचीलापन Gymnastics से आता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उन्होंने जिम्नास्टिक्स की ट्रेनिंग ली थी.
3- जितना ज़बरदस्त अल्लू डांस करते हैं, उतना ही अच्छा गाना भी गाते हैं. उन्हें संगीत से बहुत प्रेम है.
4- हर साल अल्लू अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं और साथ ही वो रक्त दान कैंप भी चलाते हैं.
ये भी पढ़ें: वो 8 अपकमिंग साउथ इंडियन मूवीज़, जो नवंबर 2022 में लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का
5- अल्लू अर्जुन की पसंदीदा फ़िल्म ‘इंद्रा’ है. जिसमें चिरंजीवी ने अभिनय किया था. उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें समय मिलता है तो वो इस फ़िल्म को देखते हैं. अभी तक उन्होंने ये फ़िल्म 15 बार देखी है.
6- अल्लू ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अच्छा लगता है जब उन्हें ‘मल्लू अर्जुन’ बुलाया जाता है. क्योंकि केरल में उनकी फ़ैन बेस ज़बरदस्त है.
7- अल्लू अर्जुन की पसंदीदा किताब का नाम ‘Who Moved My Cheese’ है. अपने फ़्री समय में उस किताब को पढ़ना पसंद करते हैं.
8- बहुत ही कम लोग जानते हैं, लेकिन अल्लू अर्जुन का Nickname बनी (Bunny) है.