पहचान कौन? फ़ोटो में दिख रहा ये बच्चा था फ़ेमस रेसलर, बाद में बन गया सुपरस्टार, विदेशों में है चर्चे

J P Gupta

This Child Is Now Big Indian Superstar: 1960 में केरल के एक गांव में जन्म हुआ था इस बच्चे का. पिता सरकारी नौकरी करते थे इसलिए इसने भी सोचा पढ़ लिखकर नौकरी ही करेंगे. कॉमर्स की पढ़ाई की, लेकिन फिर मन रेसलिंग में जा लगा. 

पहलवानी में थे अव्वल

This Is 

रेसलिंग में अव्वल रहे. 1977 से 1978 तक केरल के कुश्ती चैंपियन रहे. इन्हें नेशनल खेलने के लिए दिल्ली भी बुलाया गया था, लेकिन तभी इन्हें पहली फ़िल्म का ऑफ़र मिल गया. पहली फ़िल्म इनके दोस्त ने ही बनाई थी. 1978 में आई इस मूवी में इन्हें ख़ूब पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अमिताभ करते थे कोलकाता में नौकरी, भाई ने दिखाया था फ़िल्मों में जाने का रास्ता

की हैं 400 से अधिक फ़िल्में

Flickr

फिर तो फ़िल्मों का सिलसिला निकल पड़ा. एक से बढ़कर एक हिट देने लगे. देखते-देखते मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार बन गए. अब तक ये 400 से अधिक मूवीज़ कर चुके हैं. इनकी एक सुपरहिट मूवी को हिंदी में बनाकर अजय देवगन भी ख़ूब पैसे कमा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: फ़ोटो में दिख रहे इस बच्चे के साथ होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, अपने दौर का था सुपरस्टार

जीते हैं 4 नेशनल अवॉर्ड

Flickr

ये कोई और नहीं 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) हैं. ये केवल एक एक्टर ही नहीं, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर, फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर और डायरेक्टर भी हैं. इनकी एक्टिंग का जवाब नहीं. ये आज 64 साल के हो गए हैं मगर फिर भी फ़िल्मों में लीड रोल निभाते दिखाई देते हैं. 

ताइक्वांडो में है ब्लैक बेल्ट

Cinema

पहलवानी ही नहीं ताइक्वांडो में भी इन्होंने महारत हासिल की है. मोहनलाल इस खेल में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं. ऐसा करने वाले ये दक्षिण भारत के पहले सुपरस्टार हैं. हिंदी मूवी ‘कंपनी’ में एक रोल के लिए IIFA अवार्ड मिल चुका है. 

बुर्ज खलीफा में ले रखा है अपार्टमेंट

Pinterest

यही नहीं ये एकमात्र भारतीय सुपरस्टार है जिसने दुबई के बुर्ज़ खलीफा बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट ख़रीद रखा है. मोहनलाल की गिनती साउथ के सबसे अधिक कमाई पाने वाले स्टार्स में होती है. हालही में ये सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म ‘जेलर’ में भी उनके दोस्त के किरदार में नज़र आए थे. इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर करोड़ों रुपये की कमाई की थी.

Gethu Cinema

कहते हैं कि मोहनलाल का नाम जिस मूवी से जुड़ जाता है उसका हिट होना तय है. लगता तो ऐसा ही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें