सुशांत सिंह राजपूत और किन-किन चीज़ों से हो सकते हैं आहत, आइये दिखाते हैं आपको पूरी लिस्ट

Nagesh

कथित तौर पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के मामले में अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान की करणी सेना ने बॉलीवुड के प्रख्यात डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी. इस घटना से सुशांत सिंह राजपूत इतने दुखी हुए कि राजपूतों की इस करणी सेना के विरोध में उन्होंने एक दिन के लिए अपने नाम से राजपूत हटा लिया था. उनके इस ट्वीट को देखते ही ट्विटर पर उन्हें आड़े-हाथों ले लिया गया. सुबह से लेकर शाम तक सुशांत सिंह पर जोक्स बनते रहे.

आइये हम आपको बताते हैं कि भविष्य में सुशांत सिंह ‘राजपूत’ को किन-किन चीज़ों के कारण आहत होकर अपना नाम बदलना पड़ सकता है-

1. चींटी से

2. सुषमा स्वराज से

3. आमिर खान से

4. स्कूल टीचर से

5. अपनी फ़िल्म ‘डिटेक्टिव व्योमेश बक्शी’ से

ट्विटर पर ये जोक भी कल काफ़ी चला कि सन्यासी महाराज ने कहा था कि सरफराज़ धोखा देगा और देखो, आखिर दे ही दिया उसने धोखा. 

अब सुशांत ने सच में आहत होकर ऐसा किया था या फिर 17 फरवरी को आने वाली उनकी नई फ़िल्म ‘राबता’ के लिए उनका पब्लिसिटी स्टंट था, ये तो वही बता सकते हैं. खैर, हम तो मज़े लेते हैं इन जोक्स और ट्रॉल्स का.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”