सुशांत सिंह राजपूत की ख़्वाहिश थी वो फ़िल्मों में अलग-अलग रोल निभाए, AI आर्टिस्ट ने उसे पूरा कर दिया

Maahi

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का 14 जून, 2020 को मुंबई में निधन हो गया था. उन्हें इस दुनिया से गए 2 साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन फ़ैंस आज भी उन्हें बेहद प्यार करते हैं, उन्हें मिस करते हैं. मूल रूप से पटना के तहने वाले सुशांत ने कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. साल 2005 में ‘दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग’ में पढ़ाई के दौरान ही सुशांत ने मशहूर कोरियोग्राफ़र श्यामक डावर की डांस क्लासेज़ जॉइन कर ली थीं. इसके तुरंत बाद उन्होंने मुंबई जाकर थियेटर निर्देशक बैरी जॉन एक्टिंग क्लासेज़ में भाग लेना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़िए: भ्राताश्री! किस युग के हैं ये डायलॉग? आदिपुरुष के इन 8 Cringe डायलॉग्स ने बना दिया ‘रामायण’ का मज़ाक

Timesnownews

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को शुरुआत में काम नहीं मिला तो उन्होंने फ़िल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया. सुशांत ने साल 2006 में ‘धूम 2’ फ़िल्म के ‘धूम अगेन’ गाने में ऋतिक रोशन और साल 2006 के ‘राष्ट्रमंडल खेलों’ के समापन समारोह के दौरान ऐश्वर्या राय के पीछे बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया. इसी साल एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने चौथे वर्ष के दौरान ही अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी.

Desimartini

सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई जाकर पृथ्वी थिएटर जॉइन कर लिया था. इस दौरान उन्होंने नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप में ढाई साल तक काम किया. पृथ्वी थिएटर में काम करते समय उन पर बालाजी टेलीफ़िल्म्स की कास्टिंग टीम की नज़र पड़ी और उन्हें ऑडिशन के लिए बुला लिया. आख़िरकार साल 2008 में सुशांत को ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के टीवी शो में सेकेंड लीड रोल दे दिया.

सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ में प्रीत सिंह जुनेजा, हर्षद चोपडा नाम के प्रमुख के सौतेले भाई की भूमिका निभाई थी. लेकिन सुशांत को असली पहचान साल 2009 में आए टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. इस शो में ‘मानव’ की भूमिका ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया था. इस शो की वजह से सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की रील और रियल लाइफ़ जोड़ी मशहूर बन गई.

indianexpress

सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2013 में Kai Po Che! फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी. फ़िल्म हिट रही और सुशांत की एक्टिंग लोगों को काफ़ी पसंद आयी. इसके बाद Shuddh Desi Romance, PK और Detective Byomkesh Bakshy! फ़िल्मों में सुशांत ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. लेकिन सुशांत को सुपरस्टार बनाने का श्रेय M.S. Dhoni: The Untold Story फ़िल्म को जाता है. सुशांत की आख़िरी फ़िल्म Dil Bechara थी.

indianexpress

सुशांत सिंह राजपूत की हमेशा से एक ही ख़्वाहिश थी. वो फ़िल्मों में अलग-अलग चाहते थे. इसका ज़िक्र उन्होंने अपनी डायरी में भी किया था. इसके अलावा भी उन्होंने अपनी डायरी में अपनी कई अन्य ख़्वाहिशों का ज़िक्र किया था. ऐसे में AI आर्टिस्ट Sahixd ने अपनी कलाकारी से सुशांत की इन ख़्वाहिशों को पूरा बेहतरीन कोशिश की है.

1-

2-

3-

4-

5-

6-

ये भी पढ़िए: जानिये कौन है Meme Boy पुनीत सुपरस्टार, जिन्हें पहले से ही माना जा रहा है Bigg Boss OTT 2 विनर!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल