‘दिल बेचारा’ का ये डॉयलाग सुनकर सुशांत सिंह राजपूत के फ़ैंस हुए इमोशनल, ट्विटर पर यूं किया याद

Abhay Sinha

सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. सुशांत के फ़ैंस के लिए ये पल काफ़ी इमोशनल है. John Green की क़िताब ‘The Fault In Our Stars’ पर आधारित ये फ़िल्म प्यार, ज़िंदगी और मौत की कहानी है.  

leftoye

यही वजह है कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके फ़ैंस के लिए ये विषय बेहद संवेदनशील है. यूं तो फ़िल्म का पूरा ट्रेलर स्पेशल है, लेकिन एक डॉयलाग ऐसा है जिसे सुनकर सुशांत के फ़ैंस की आंखें नम हो गईं.  

जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड कर सकते हैं.’  

ये रील लाइफ़ का डॉयलाग अच्छा तो है ही लेकिन लोग इसे सुशांत की रियल लाइफ़ से जोड़कर देखने लगे हैं. सोशल मीडिया पर फ़िल्म के ट्रेलर के साथ ही ये डॉयलाग भी हर जगह ट्रेंड कर रहा है.   

बता दें, सुशांत के हर फ़ैन इस फ़िल्म को ट्रेलर में देखना चाहता है, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा संभव नहीं है. यही वजह है कि इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”