बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ आज शाम 7.30 बजे रिलीज़ होने जा रही है. आज का दिन सुशांत की फ़ैमिली, फ़ैंस और फ़िल्म से जुड़े लोगों के लिए ये बेहद इमोशनल होने वाला है.
सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी स्टारर ‘दिल बेचारा’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक है. सुशांत के फ़ैंस ही नहीं, बल्कि हर सिनेमा प्रेमी के लिए ये फ़िल्म बेहद ख़ास होने जा रही है. फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर ट्विटर पर सुबह से लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
कब और कहां देख सकेंगे फ़िल्म?
फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होने जा रही है. Hotstar ने फैंस की भावनाओं के मद्देनजर इस फ़िल्म को फ़्री कर दिया है. इसका मतलब जो लोग Hotstar के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं वो भी इस फ़िल्म को देख पाएंगे.
इस फ़िल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था, जिसे 79 मिलियन लोगों ने देखा. इसके साथ ही ये सुशांत की अब तक रिलीज़ सभी फ़िल्मों में से सबसे ज़्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है.
बता दें कि ‘दिल बेचारा’ साल 2012 में आई हॉलीवुड फ़िल्म ‘The Fault in Our Stars’ की ऑफ़िशियल हिंदी रीमेक है.
इस बीच फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर ट्विटर पर #DilBecharaDay ट्रेंड करने लगा है.