एक बार फिर देखें सुशांत सिंह राजपूत को स्क्रीन पर, 11 साल बाद Zee5 पर रिलीज़ होगा ‘पवित्र रिश्ता’

Ishi Kanodiya

ऐसे तो भारतीय टीवी पर हर साल कई नए सीरियल बनते हैं तो कई चले जाते हैं. मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो लोगों को हमेशा के लिए याद रह जाते हैं.  

Zee टीवी पर प्रसारित होने वाला ऐसा ही एक शो ‘पवित्र रिश्ता’ भी था. इस शो ने अपने दिलचस्प कहानी में सबको कई सालों तक बांधे रखा था.  

zee5

अब 11 साल बाद लोग इस शो को फिर से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ZEE5 पर देख सकेंगे. 

इस सीरियल में लीड रोल में रहे एक्टर सुशांत राजपूत ने मानव देशमुख के रूप में लोगों से ख़ूब प्यार बटोरा है.  

सुशांत ने एकता कपूर की ‘किस देश में है मेरा दिल’ में प्रीत जुनेजा के रूप में अपना टीवी डेब्यू किया था. मगर शो में उनका रोल बेहद ही छोटा था मगर जल्द ही सुशांत को एकता के नए सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए चुन लिया गया था. 

सुशांत की मौत से 2 हफ़्ते पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया था की उन्होंने कैसे चैनल को सुशांत को मानव का रोल देने के लिए मनाया था.  

जिस पर सुशांत ने कमेंट करके बताया था की वो एकता के हमेशा आभारी रहेंगे. 

शो के बीच में ही सुशांत के साथ काम कर रही उनकी को-स्टार अंकिता लोखंडे को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों कई सालों तक रिश्ते में थे.  

शो में 1424 एपिसोड हैं जो 2009 – 2014 तक प्रसारित हुए थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”