सुशांत की आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, Twitter पर ट्रेंड हुआ #DilBecharaTrailer

Maahi

‘मेरी नानी बचपन में अकसर ये कहानी सुनाया करती थीं

एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए ख़तम कहानी.
पर ऐसी कहानियां किसी को अच्छी नहीं लगती!’

इस डायलॉग के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च हो गया है. ये फ़िल्म 24 जुलाई को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है.   

ndtv

क्या खास बात है इस में? 

फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत (मन्नी) एक चुलबुले लड़के का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं, जिसे एक कैंसर पीड़ित लड़की (किज़ी) से प्यार हो जाता है. किज़ी को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाने और उसकी आख़िरी इच्छा पूरी करने के लिए मन्नी जी जान लगा देता है. कुछ इसी तानेबाने के साथ किज़ी और मन्नी की ये लव स्टोरी देखने लायक है.  

indianexpress

काश! असल ज़िंदगी में भी फ़िल्म के ‘मन्नी’ की तरह कोई सुशांत को भी इसी तरह बचा पाता! लेकिन ऐसा हो न सका.  

फ़ॉक्स स्टार स्टूडियो की इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोज़िट संजना सांघी हैं, जो इससे पहले ‘फुकरे रिटर्न’ में दिखी थी. फ़िल्म को मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छबड़ा ने डायरेक्ट की है. जबकि संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है.  

femina

बता दें कि ‘दिल बेचारा’ फ़िल्म पहले 8 मई को रिलीज़ होने जा रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से अब ये फ़िल्म 24 जुलाई को ‘डिज़्नी हॉटस्टार’ पर रिलीज़ होने जा रही है.   

ndtv

ट्रेलर यहां देखें  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”