इस दुनिया से जाने वाला हर शख़्स अपने पीछे कुछ न कुछ छोड़ कर ही जाता है. जब वो कलाकार हो तो अपनी कला के ज़रिए हमेशा के लिए अमर हो जाता है. ठीक, सुशांत सिंह राजपूत की तरह.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हमने बहुत कुछ सुना, देखा और पढ़ा है. मगर अब जब पीछे मुड़ कर देखते हैं तो एक चीज़ जो सबसे पहले मुझे दिखाई देती है वो है सुशांत का ज़िंदगी को जीना. वो चाहें फिर किसी भी रूप में हो: फ़िल्म, उनका अंतरिक्ष और दुनिया को लेकर प्यार, डांस, संगीत. इसलिए आज हम उनकी ज़िंदगी को याद करते हुए उनके कुछ पुराने वीडियोज़ देखते हैं.